तबरेज अन्सारी की हत्या के विरोध में सभी धर्म व संघटनों ने एकजुट होकर निकाला मोर्चा | New India Times

मकसूद अली, ब्यूरो चीफ, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT:तबरेज अन्सारी की हत्या के विरोध में सभी धर्म व संघटनों ने एकजुट होकर निकाला मोर्चा | New India Times

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पुसद ने आज सभी धर्मो, सभी संघटनों और सभी पार्टी के पदाधिकारियों को एक करके झारखंड राज्य में धाटखीडीक गांव में हुई तबरेज़ अंसारी की जो मनुवादी लोगों ने हत्या की, उसके विरोधात तीव्र निषेध करके आज बाद नमाज़े जुमा निषेध रैली सफलता पूर्वक निकाली गई. मौलवी युनुस बुखारी, जमात-ए-इस्लामी हिंद के जिल्हाध्यक्ष अब्दुल हकीम जनाब, कृष्णा जाधव, संतोष सुरवाडे, इन्होने तकरीर की। उसके बाद उपविभागीय अधिकारी डॉ.व्यंकट राठोड इनके जरिए से भारत के प्रधानमंत्री को दोषीयों के खिलाफ कड़क से कड़क करवाई की मांग की गई।

तबरेज अन्सारी की हत्या के विरोध में सभी धर्म व संघटनों ने एकजुट होकर निकाला मोर्चा | New India Times

निवेदन देते समय मौलाना यूनुस बुखारी, जिल्हाध्यक्ष जमाते उलमा हिंद अब्दुल हकीम, जिल्हा अध्यक्ष जमात-ए-इस्लामी हिंद, मुफ्ती अब्बास, हाफिस अमानतुल्ला, हाफिस आताऊल्ला बेग, मुफ्ती जमीर साहाब, अमजद खान तालुका अध्यक्ष एआईएमआईएम, सैय्यद सिद्दीकोद्दीन शहर अध्यक्ष एआईएमआईएम, नगरसेवक साकिब शाह, डॉ. रेहान, गणपत लिंबाजी गव्हाळे, सैय्यद इम्तियाज, डॉ. जुबेर, रहमान गौरी, दिनेश चोपडे शहराध्यक्ष भारीप बहुजन महासंघ, विजय निखाते कार्याध्यक्ष भारिप बहुजन महासंघ, कृष्णा जाधव विदर्भ अध्यक्ष बेलदार समाज, अमानुल्लाह खान शहर महासचिव एमआईएम, शाकिर खान शहर महासचिव एमआईएम, जियाउल हक कोषाध्यक्ष एमआईएम मुफिज किदवई शहर सचिव एमआईएम, अल्ताफ शेख हाफिज समीर रब्बानी, डॉ सैयद अब्दुल वहीद जिलाध्यक्ष (राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा) डॉ अंसार महासचिव एम आई एम, फिरोज पठान (युवा महासचिव), मोहम्मद अहसान, तहसीन खान पहलवान शहर अध्यक्ष(राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा) शहर अध्यक्ष प्रणव भागवत शहर सचिव भारीप साथ मे हजारों की संख्या मे लोग इस मोर्चे मे शामील हुए. इस रैली का सूत्रसंचालन आताऊल्ला मिर्झा इन्होने किया और जो जिन जिन लोगों ने रैली मे शिरकत की उनका आभार एमआयएमचे तालुका अध्यक्ष अमजद खान ने आभार मना।

By nit