हजरत फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्ष सम्पन्न | New India Times

सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

हजरत फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्ष सम्पन्न | New India Times

खीरों कस्बा स्थित बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर विशाल मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें उन्नाव, फ़तेहपुर, कानपुर, लखनऊ सहित अनेक जनपदों व क्षेत्रीय जायरीनों ने मजार पर मत्था टेककर चादर चढ़ाते हुये अमन चैन की दुआ मांगी। सैकड़ों वर्ष पुरानी इस दरगाह मे पूरे वर्ष लोग अपनी परेशानियों से निजात पाने के लिए आते है। बाबा की दुआएं लोगो को मिलती है और लाभ मिलता है। तीन दिवसीय इस मेले मे कव्वाली का आयोजन सम्पन्न हुआ। नागपुर के क़व्वाल इन्तेजार साबरी व कोलकाता की कव्वाला नेहा नाज़ ने हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के तीसरे दिन शुक्रवार 10 रात में कलाकारों ने बेहतरीन कव्वाली पेश की उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एक ही थाली में खायें। ऐसा ¨हिंदुस्तान बना दें या अल्लाह।इस कव्वाली पर वाहवाही बटोरी वही इन्तेजार साबरी नागपुर ने कहा बाबा की शान में ऐसा तो कोई हीरा खजाने में नही है।जैसा है मेरा पीर जमाने मे नही है।कव्वाली का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। इस मौके पर दरगाह के अध्यक्ष सहित तमाम लोगों ने कलाकारों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे।

उक्त अवसर पर सदर शिबू खान, इरशाद खान, जंग बहादुर सिंह, राकेश सिंह, फतेह बहादुर सिंह, पूर्व प्रधान सुरेश चौधरी, मुन्ना नेता, सलमान चिश्ती, कुन्नू, मुशर्रफ अली, नफीश, मोबीन खान, सुल्तान खान, नाज़िम अली, ब्रजेश, मो0 अफसर, कलाम बाबा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

By nit