विधायिका बहन कलावती भुरिया ने वितरण की छात्राओं को साइकिलें | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

विधायिका बहन कलावती भुरिया ने वितरण की छात्राओं को साइकिलें | New India Times

मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजना राज्य साइकिल वितरण योजना के तहत शासकीय कन्या हाई स्कूल बड़ी खट्टाली मे साइकिल वितरण कार्यक्रम में कांग्रेस की दबंग नेता विधायिका बहन कलावती भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भूरु अजनार एस, डी,एम, अखिल राठौड़ तथा बीईओ नवीन श्रीवास्तव बीआरसी प्रवीण प्रजापत सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता आदी की उपस्थिति में संपन्न हुआ दोपहर पश्चात विधायक जोबट बहन कलावती भूरिया ने ग्राम बड़ी खट्टाली कन्या हाई स्कूल म आयोजन में पहुंचकर विद्यालय की पात्र छात्राओं को साइकिल वितरण कि । इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में बहन भूरिया ने कहा कि छात्राओं व महिलाओं के लिए मैं हमेशा तैयार हूं एवं जब जब भी मेरी आवश्यकता हो मुझे याद करना मैं सहयोग के लिए तैयार रहूंगी बहन भूरिया ने अपने उद्बोधन में कहां की मैं शिक्षा , स्वास्थ्य व कानून के लिए हरदम कोशिश करूंगी। मुझे जो सेवा का अवसर मिला है उसे समस्त जनता की सेवा करके पूरा करूंगी । सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता ने अपने उद्बोधन में कहा कि जितना हो सकेगा हम व हमारी कांग्रेस की सरकार गांव में विकास की गंगा बहाये गी एसडीएम अखिल राठौड़ ने छात्राओं को कहा अभाव को ना देख अपनी कार्यशैली को हमेशा आगे बढ़ाने व पढ़ाई के प्रति अच्छे से और लगन से मेहनत करें। शाला प्रगति प्रतिवेदन प्रभारी प्राचार्य दिलीप कनेश ने प्रस्तुत किया जिसमें शाला की उपलब्धियों के साथ में शाला के विकास में जो अड़चनें है उस और अतिथियों का ध्यानाकर्षण किया गया जिसमें मूल रूप से शाला के हाई स्कूल से हाई सेकेंडरी उन्नयन ,शाला में अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता व स्कूल में छात्राओं हेतु सर्व सुविधा युक्त लैब प्रयोग शाला की मांग की गई जिसको पूर्ण करने हेतु विधायिका बहन कलावती भूरिया द्वारा वित्त वर्ष पश्चात अगले सत्र में करने का पक्का आश्वासन दिया गया।शाला मे प्रथम आगमन पर विधायिका बहन कलावती भुरिया का स्कूल स्टाप की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया ।उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार अपने उद्बोधन में कहा कि हमारी जो विधायक हैं वह विधायक तो है ही साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ की चहेती बेटी समान है जिसकी की वह हर बात मानते हैं, जिससे कि छात्राओं को आश्वस्त किया कि आप लोगों की जितने भी मांगे हैं विधायिका मनवा कर ही छोड़ेगी । कार्यक्रम में विधायिका बहन कलावती भूरिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरुअजनार उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेसी आराम पटेल ,मम्मा मियां ,निर्मल सिंह मोनू , बाबा ,सुल्तान खत्री ,रफीक भाई ,मोहम्मद भाई ,रफीक भाई एवरग्रीन ,करण सिह,केशरसीह,मीडिया सेल प्रभारी जीतू अजनार ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली सरपंच पति भारत सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद परवाल व रमेश मेहता ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रवीण सालवी ने किया। एक अन्य कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ी खट्टाली में भी विधायिका बहन कलावती भूरिया व समस्त अतिथि शामिल हुए जहां पर कक्षा नौ के छात्रों को साइकिल वितरित की गई एवं मंच पर स्कूल के प्राचार्य द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम में विधायिका ने स्कूल की समस्याओ को पूर्ण करने का आश्वासन दिया जिसमें स्कूल में साइकल सेड, बाउंड्री वॉल को प्रमुखता से व जल्द ही बनवाने हेतु आश्वस्त किया यहां कार्यक्रम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य के एस धारवे ने स्कूल में आए अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading