डॉ सुभाष भामरे के अथक प्रयासों से धुलिया-नरड़ाना सेक्शन की निविदा प्रकाशित करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; 

डॉ सुभाष भामरे के अथक प्रयासों से धुलिया-नरड़ाना सेक्शन की निविदा प्रकाशित करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत | New India Times​धुलिया -नरड़ाना सेक्शन  की निविदा प्रकाशित होने के बाद केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे का शनिवार की सुबह रेल द्वारा नगर आगमन पर भव्य स्वागत कर आभार प्रकट किया गया। इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक सुबह सात बजे से ही रेलवे स्टेशन पर मंत्री भामरे के नगर आगमन का इंतेजार कर रहे थे। मनमाड -धुलिया मनमाड़ -इंदौर रेल मार्ग को स्पेशल प्रोजेक्ट के रूप में केंद्र सरकार ने डॉक्टर भामरे के अथक प्रयासों से शामिल कराने के बाद रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे धुलिया पहुंचे तो भाजपा महानगर जिला पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जोरदार नारेबाजी के बीच फाटकों की गड़गड़ाहट में मंत्री भामरे का स्वागत हुआ और महिलाओं के द्वारा आरती उतारी गई। भजपा ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की। रेलवे स्टेशन से जिला न्यायालय, पुलिस मुख्यालय, बारह पत्थर होते हुए प्रभाकर सिनेमा के सामने के खांडे राव मंदिर के सामने रेल संघर्ष समिति द्वारा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।​डॉ सुभाष भामरे के अथक प्रयासों से धुलिया-नरड़ाना सेक्शन की निविदा प्रकाशित करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत | New India Timesइस मौके पर श्रीभामरे ने स्वागत कर रहे कार्यकर्ताओं के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करते हुये कहा कि यह जीत सभी की जीत है। आगामी 4 वर्षों में मनमाड -इंदौर रेलवे मार्ग परियोजना को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से भाजपा दिव्यांग विकास आघाडी व मांगारूडी समाजने भव्य जंगी स्वागत श्री भामरे को माला पहनाकर किया इस दौरान भाजपा जिल्हाध्यक्ष अनुप सेठ अग्रवाल, विजय पाच्छापूरकर, हिरामण  गवळी, चंद्रकांत गुजराथी, केदार मोराणकर भाजपा दिव्यांग आघाडीचे प्रदेश चिटणीस महेश काटकर, जिल्हाध्यक्ष सुनील घटी, नगर सेवक फिरोज लाला मांगगारूडी समाज अध्यक्ष अर्जुन सकट, करण सकट, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश बोरसे, अनुसूचित जमाती उपाध्यक्ष रवींद्र बोरसे, संदीप बैसाने, शशी मोगलाईकर, यशवंत पाटील, भटु सूर्यवंशी, सुरेश ठाकरे, संजय सरग, मनोज पिसे, पवन वाघ, संतोष जाधव, सुरेश कांबळे, सतीष चांदणे, गीता कटारिया, श्रद्धा पाटील, शितल चव्हाण, कविता पाटील, सुभाष पाटील, दगडू गवळी, संतोष सैंदाने, अरुण अहिरे, शुभम घोलप, नाना वरुडे, दीनानाथ देशमुख, इंदल जाधव, मुस्ताक शेख, जफर शेख, नरेश पाटील, संतोष पाटील, भरत पाटील, कैलास कटारिया, शंकर लोंढे, राजु महाराज, सतीष रक्षे, किरण हाढगळे, करण लोंढे, नरेश सकट, कुणाल लोंढे, प्रवीण दाळवाले, गजेंद्र हल्ला, रामदास सोनवणे, दिलीप अंकुशे, अर्जुन रागपासरे, गोपि कासुदे, गोविंद लोंढे, मनोज ढाळवाले, गणेश गणेश ढाळवाले, पुंडलिक ढाळवाले, सुभाष चव्हाण, प्रकाश लोंढे, आनंद चव्हाण, हरीष बोरसे, रोहिदास सोनवणे, शिवदास चव्हाण, जितेंद्र ढाळवाले, देवराम जाधव, निलेश रोकडे, फकीरा थोरात, सुनील लोंढे, योगेश पाचारे, भारत पाचारे, करण चव्हाण, ज्ञानेश्वर अंकुशे, विकी बाबा, शंकर सकट, प्रवीण अव्हर, गणेश बोडके आदि गणमान्य व्यक्तियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे का रेल मार्ग के प्रत्यक्ष रुप के काम शुभारंभ के बाद प्रथम शहर आगमन पर जोरदार स्वागत किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading