धुलिया टोल टैक्स सड़क की हालत खस्ता,  समाजवादी पार्टी यातायात विभाग सेल ने सड़क सुधारने और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए टैक्स वसूलने वाली कंपनी को दिया ज्ञापन | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धुलिया (महाराष्ट्र), NIT; ​धुलिया टोल टैक्स सड़क की हालत खस्ता,  समाजवादी पार्टी यातायात विभाग सेल ने सड़क सुधारने और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए टैक्स वसूलने वाली कंपनी को दिया ज्ञापन | New India Timesधुलिया टोल टैक्स सड़क से सफर  करने वाले यात्रियों को प्रयाप्त मात्रा में सुविधाओं की पूर्ती के हेतू समाजवादी पार्टी धुलिया महानगर इकाई ने इरकॉन सोमा टोल वे  प्राइवेट  लिमिटेड़ को ज्ञापन सौंपकर टोल सड़क पर यात्रियों को विविध सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। कार्यकर्ताओं  का आरोप है कि धुलिया से चांदवड सड़क जर्जर हालत में है, इसके बाद भी टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। कंपनी लोगों को बिना सुविधा दिए टैक्स वसूल रही है। विदित हो कि जर्जर सड़क की शिकायत नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों से रोड सुधारने को कहा था लेकिन न तो रोड सुधरी और न ही टोल सुविधाएं  मुहैया कराई गयीं।

सोमा टोल टेक्स प्लाज़ा की सड़कों पर जगह-जगह गहरे गड्ढे होएगए हैं, जिस के कारण मोटर साइकिल के चालक जान जोखिम में ड़ालकर यात्रा करने पर विवश हैं। इन गहरे गड्‌ढों की सड़क के कारण इरकॉन सोमा टोल प्लाज़ा की सड़कों पर अनेक मोटर साइकिल सवार यात्रियों की दुर्घटना में जान से हाथ धोना पड़ा है। बारिश के बाद से तो सड़कों की हालत अवधान से चांदवड तक बहुत ही ख़राब हो गयी है। जिसको इरकॉन सोमा ने अनदेखी कर रखी है। जगह्ज-गह सड़क पर उबड़-खबड़ गड्ढों की मरम्मत की गयी है जिसके कारण से वाहनों के टायर को कट लगने की शिकायतों में  इजाफ़ा हो गया है। सड़क डिवाइडर के आसपास स्वच्छता नही होने के कारण बहुत बड़ी मात्रा मे धूल जमा हो गयी है ।धुल के कण वहान चालकों की आँखों और नाक मे जाने से स्वारथ के लिय हानिकारक हो गया है। आपातकालीन समय टोल टैक्स अथवा पुलिस को सूचीत करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाकर इरकॉन टोल टैक्स से टेलीफोन बूथ से टेलीफोन गायब है जबकी टोल महामार्ग पर टेलीफोन बूथ जरूरी है। एमर्जेन्सी संपर्क सुविधाएं मुहैया कराने में टोल टैक्स वसूल करने वाली कंपनी के नाक़ाम होने का आरोप समाज वादी पार्टी ने लगाया  हैं।​धुलिया टोल टैक्स सड़क की हालत खस्ता,  समाजवादी पार्टी यातायात विभाग सेल ने सड़क सुधारने और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए टैक्स वसूलने वाली कंपनी को दिया ज्ञापन | New India Timesभारतीय राष्ट्रीय राज महमार्ग प्राधिकरण के नियमों के अनुसार टोल टैक्स की सड़कों पर गड्ढे, ऊबड़-खाबड़ सड़क नहीं होनी चाहिए किंतु अनेक जगह नियमों का उलंघन कर सड़क की मरम्मत की गयी है। जबकि नेशनल हाइवे अथॉरिटी के नियम के अनुसार सड़क  गड्ढे रहित होनी चाहिए। शौचालय में  स्वच्छता के आभव से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इरकॉन सोमा टोल प्लाज़ा से तुंरत यात्रियों को आपातकाल में लगने वाली टेलीफोन सुविधाएं , गड्ढे रहित सड़क निर्माण, सड़क डिवाइडर के आसपास के धूल के कण मिट्टी की साफ़-सफाई कर यात्रियों के स्वास्थ्य का ख़याल रख कर भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के नियमों अनुसार टोल प्लाज़ा पर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन समाजवादी पार्टी यातायात सेल अध्यक्ष गुलाम  कुरैशी, अकील अंसारी ज़िला अध्यक्ष, जमील मंसूरी सहायक पार्षद , आलमगीर शेख ,कार्या अध्यक्ष, इनाम सिद्दीकी , डॉक्टर दीप श्री नाईक, नावेद अख्तर ,कल्पना गंगवार, इस्लाम अंसारी , ईश्वर राजपूत, मुबीन अंसारी आदी ने की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading