101 विद्यालयों में रूकेंगे सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान,  जिलाधकारी ने दिये प्रबंधक/प्राचार्यां व प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश  | New India Times

मोहम्मद जाकिर, मैनपुरी ( उत्तर प्देश ), NIT; ​
101 विद्यालयों में रूकेंगे सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान,  जिलाधकारी ने दिये प्रबंधक/प्राचार्यां व प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश  | New India Times
जिला मजिस्ट्रेट सी.पी. सिंह ने विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए जनपद के लिए आवंटित केन्द्रीय पुलिस, नागरिक पुलिस, होमगार्डस को ठहरने के लिए 101 विद्यालय, महाविद्यालयों को अधिग्रहित करते हुए विद्यालयों के प्रबन्धकों, प्राचार्य, प्रधानाचार्यों को आदेशित किया है कि वह विद्यालयों में मूलभूत सुविधायें यथा सफाई, शौचालय, प्रकाश, पेयजल एवं फर्नीचर आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें।
श्री सिंह ने बताया कि फोर्स ठहरने के लिए थाना  कोतवाली मैनपुरी के अन्तर्गत डा. किरन सौंजिया एकेडमी, भूपेन्द्र सिंह चौहान इं.का., कच्चा आढ़ती जूनियर हाई स्कूल, सीआरबी इं.का. पंजाबी कालोनी, शान्ति बाल कल्याण, गौतम बुद्ध, एसबीआरएल, हसनपुर इं.का., एसएलआर, महारानी लक्ष्मी बाई, डीएवी इन्टर कालेज, सेन्टमेरी, शान्ति देवी महाविद्यालय, यू.पी.सीनियर, लार्ड कृष्णा सेकेंड्री पब्लिक स्कूल, आकांक्षा ग्लोबल एकेडेमी, आदर्श कृष्णा महाविद्यालय, चित्रगुप्त डिग्री कालेज, पवन सुख धर्मशाला, राजकीय इं.का., भगवती दुबे इं.कालेज को। थाना दन्नाहार के अन्तर्गत महावीर इं.का., जय मां इन्स्टीट्यूट को अधिग्रहित किया गया है।​101 विद्यालयों में रूकेंगे सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवान,  जिलाधकारी ने दिये प्रबंधक/प्राचार्यां व प्रधानाचार्यों को सख्त निर्देश  | New India Timesथाना एलाऊ के अन्तर्गत चौ. सूरज सिंह, दरबारी लाल, पी.टी.एस.के., एस.एस.डी., ए.के.इंण्टर कालेज, चौ. सूरज सिंह डिग्री कालेज, पैराडाइज पब्लिक स्कूल को अधिग्रहित किया गया है।

थाना कुरावली के अर्न्तगत लल्लू सिंह, देवनागरी, मलिखान सिंह इण्टर कालेज को अधिग्रहित किया गया है।

थाना घिरोर के अन्तर्गत दयानन्द, शमभूनाथ उ.मा., कैप्टन उम्मेद सिंह इं.का., मदर टेरेसा उ.वि., गोपीराम महाविद्यालय, एस.एस.डी.एकेडेमी, बाबा इन्टरनेशनल कालेज को अधिग्रहित किया गया है।

थाना ओंछा के अन्तर्गत आदिशिव नवीन महाविद्यालय, जमादार सिंह महाविद्यालय, रंजीत सिंह इं.का., च्यवनऋषि उच्चतर मा. वि. को अधिग्रहीत किया गया है।

थाना भोंगाव के अन्तर्गत राजकीय आश्रम पद्वति, विमला देवी, डीएवी, कृषक विद्यापीठ, कस्तूरबा बालिका, नेशनल इं.का., वंशीधर डिग्री कालेज, एनडी कालेज, पोखन सिंह बालिका इं.का. आदर्श बनवारी लाल स्मा. इं.का., राधे मोहन, हंस सर्वोदय, इं.का., प्रेम प्रयाग डिग्री कालेज को अधिग्रहित किया गया है।

थाना बिछवां के अन्तर्गत भक्त वंसल, एसएस शिक्षा सदन इं.का., राम दयाल राम चन्द्र, देवी सिंह, कायम सिंह महाविद्यालय को अधिग्रहित किया गया है।

थाना किशनी के अन्तर्गत मां सरस्वती, स्वामी सदानन्द रा.इं.कालेज, महाबोधि मा.वि., विक्रम शिक्षा निकेतन, रामसिंह, जे.एस.डिग्री कालेज को अधिग्रहित किया गया है।

थाना बेवर के अन्तर्गत उपदेश सिंह चौहान, कपिलमुनि महाविद्यालय, नेशनल पब्लिक, के.पी. सिंह, आदर्श जनता, अमर शहीद, भारतीय विद्या मंदिर इं.का., जीएसएम डिग्री कालेज को अधिग्रहित किया गया है।

थाना करहल के अन्तर्गत सनातन धर्म, नरसिंह, आजाद हिन्द, राजकीय कन्या, मदन मोहन, जैन इं.का., बाबूराम, रामा महिला डिग्री कालेज, मण्डी,लोक निर्माण गेस्ट हाउस को अधिग्रहित किया गया है।

थाना बरनाहल के अन्तर्गत ए.के.भवन, केवीए कन्या इं.का, आर्मी पब्लिक कालेज, शिक्षा सागर, गंगा चरन आवासीय, सर्वोदय, मोहन, वर्णी, इं.का.,चौ. राजेन्द्र सिंह जि. पं.इं.का. को अधिग्रहीत किया गया है।

थाना कुर्रा के अन्तर्गत आदि शक्ति, मुलायम सिंह, घाटमदेव इ.का., साइन्टफिक डिग्री का., राम सिंह मीरा देवी कन्या इं.का. एवं एसएस पब्लिक स्कूल सेहा को अधिग्रहित किया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading