यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय धौलपुर मनोज कुमार आईपीएस एवं अति पुलिस अधीक्षक धौलपुर ओमप्रकाश मीना आरपीएस के निर्देशन तथा सुरेश सांखला आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर के निकटतम सुपरवीजन में पुलिस थाना कोतवाली धौलपुर के क्षेत्राधिकार विरजापाडा की पुलिस हरिजन बस्ती के सामने पुराना शहर धौलपुर में गाली गलौज व आपसी रंजिस को लेकर चार लोगों ने मिलकर एक युवक इमरान पुत्र रज्जो उर्फ काले खां जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी पुरानी सराय पुराना शहर धौलपुर को घेरकर चाकूओं से हमला कर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस चौकी टाउन इन्चार्ज जानकीनन्दन एएसआई मय हैड कानि कपिल शर्मा न 14 व कानि रामसेवक ने पहुॅचकर लडाई झगड़ा कर रहे युवकों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम शाहरूख पुत्र मुन्नालाल जाति मुसलमान उम्र 25 साल निवासी पुरानी सराय पुराना शहर धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर 2. रिहान उर्फ हसमुख पुत्र सलीम खां जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी पुरानी सराय पुराना शहर धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर 3. इमरान उर्फ शानू पुत्र मुन्ना खां जाति मुसलमान उम्र 37 साल निवासी पुरानी सराय पुराना शहर धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर व 4. सलमान पुत्र मुन्ना खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी पुरानी सराय पुराना शहर धौलपुर थाना कोतवाली धौलपुर होना बताया। जिस पर मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ पर लोगों ने बताया कि उक्त लोगों ने रज्जो के लड़के इमरान को चाकू से मार-पीट कर घायल कर दिया है जिसे इलाज हेतु अस्पताल लेकर गये हैं जिस पर चाकुबाजी करने वाले चारों युवकों को गिरफतार किया गया एवं घटना के संबन्ध में पीड़ित के पिता रज्जो उर्फ काले खां ने थाना में प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.