निकुंज गुरू का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

निकुंज गुरू का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज | New India Times

न्यू जर्सी तनाव एवं दुःख व बीमारी से भरी इस दुनिया में लोगों के दुःख दूर करने के लिए श्रेष्ठ साधन हीलिंग माना गया है। जिसमें हीलिंग के माध्यम से जटिल से जटिल रोग को भी दूर किया जा सकता है। इसमें जैन धाम साधक निकुंज गुरु के द्वारा भक्ताम्बर हीलिंग से दुनिया भर में भक्ताम्बर हीलिंग का परचम लहराते हुए 1 जनवरी से 13 जनवरी तक गुजरात के अहमदाबाद में हीलिंग शिविर का आयोजन कर श्रावकों एवं 200 करीब संतों के साथ ही विभिन्न संसार के माध्यम से करीब 10 लाख लोगों को हीलिंग सीखने व 1 करोड़ के करीब लोगों को भक्तांबर हीलिंग से जोड़ने का कीर्त्तिमान रचने वाले निकुंज गुरु का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है। आगामी 6 फ़रवरी को निकुंज गुरु को रिकॉर्ड प्रमाण पात्र भेंट किया जाएगा। जिसके बाद श्री गुरु का टीवी इंटरव्यू नेशनल एवं इंटरनेशनल मीडिया के लिए एसडी न्यूज़ एजेंसी के द्वारा लिया जायेगा।

By nit