यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे नेता विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां करने में जुट गए हैं। इसमें सबसे पहले बात करें राजनेताओं की तो इसी कड़ी में युवाओं की पहली पसंद युवा नेता एडवोकेट प्रशांत हुडावाल (प्रिंस) धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव ढाढ़ी ढाढ़ी जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं व उनसे जनसंवाद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में युवा नेता प्रशांत हुंडावाल धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचे जिससे वहां आमजन व युवाओं में काफी उत्साह व सम्मान युवा नेता प्रशांत हुंडावाल के लिए देखा गया। ग्रामीणों ने बड़ी ही गर्म जोशी के साथ प्रशांत हुंडावाल का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान प्रशांत हुंडावाल ने वहां मौजूद ग्रामीणों से मुलाकत की व जनसंवाद किया व उनसे गांव की वर्तमान समस्याओं से भी रूबुरू हुए। उन्होंने कहा आप और हम मिलकर गांव की हर उस समस्या को अधिकारियों के सामने रखेंगे तथा उसका निराकरण कराएंगे और गांव में होने वाली परेशानी से निजात पाएंगे साथ ही इस मौके पर युवा नेता प्रशांत हुंडावाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव संभवतः नवंबर या दिसंबर माह में होने को है तथा उन्होंने नवमतदाता को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया ताकि वो मत का प्रयोग कर सकें ।उन्होंने कहा कि वोट डालना हर एक व्यक्ति का कर्तव्य ही नहीं धर्म है उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही समाज सेवा के लिए तत्पर्य रहा हूं और रहता हूं मुझे समाज में सेवा करने पर मन को संतुष्टि मिलती है उन्होंने कहा कि में आपकी साथ हर मुसीबत हर परेशानी में खड़ा हूं आप मुझे बताएं मैं आपकी हर संभव उस परेशानी को खत्म करने का प्रयास करूंगा इस दौरान काफी संख्या में अलग अलग गांवों में ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.