शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन | New India Times

विवेक जैन, नई दिल्ली, NIT:

शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन | New India Times

नई दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का भव्य विमोचन किया गया। कार्यक्रम में एक्टर सार्थक चौधरी, जुनैद हुसैन खान, वीर सिंह दहिया, सोनू अली, कुनाल सिंह राजपूत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। मैगजीन का मुख्य चेहरा जानी-मानी समाज सेविका एकता शर्मा रही। इसके साथ-साथ कार्यक्रम में रियल हीरो ऑफ इंड़िया अवार्ड 2023, स्लम आईडल सिंगिंग अवार्ड 2023 व वॉक फार काज का भी आयोजन किया गया।

शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन | New India Times

कार्यक्रम में श्रेया देब राठौर शो स्टॉपर रही। इस अवसर पर लक्ष्मी कोहली द्वारा शानदार योग की प्रस्तुति दी गई। स्लम आईडल सिंगिंग कम्पटीशन 2023 में प्रतिभागी बच्चों की सुरीली आवाज ने हर किसी का मन मोह लिया। स्लम बच्चों की छुपी हुई प्रतिभाओं को देश-दुनिया के सामने लाने के लिए सभी ने राज फाउंडेशन की सोनिया लांबा राणा और कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष इंदरजीत कौर की जमकर प्रशंसा की। सिंगिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 1100 रूपये की नकद राशि व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 17 बच्चों को 500 रूपये की नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। समाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली शख्सियतों को रियल हीरो अवार्ड 2023 से नवाजा गया।

शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन के 8वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन | New India Times

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कम्पटीशन में भाग लेने वाले विजेताओं को शेड़स ऑफ इंड़िया मैगजीन की डायरेक्टर सविता अरोड़ा, मैगजीन की आर्गेनाइजर राखी तंवर व कार्यक्रम में आये वीवीआईपी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। सविता अरोड़ा, राखी तंवर और सोनिया लांबा राणा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों व कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेडलिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, जाने माने समाज सेवी दीपक मित्तल, शिल्पी बहादुर, डॉ विजय राज, शैली बिंद्रा, किरन सेठी, शिव कोहली, हरजिन्द्र चीमा, लोकेश सादिजा, स्मृति महाजन, गुलशन सुमन, अंशिका गोयल, मनीषा कौशिक, रेखा वोहरा, गीता डागर, निधि गुलाटी, एसबीपी ज्वेर्ल्स की अध्यक्षा उषा गुप्ता, अमित अग्रवाल, चौधरी पवन सेहरावत, सीमा अनिल मलेशिया, सुवेश तोमर, स्मृति वी कुमार, रुचिका चौधरी, लोकेश्वरी जी, आरती मेहता, रुचिका रस्तोगी, नीलम परवानी, गीत गुप्ता, करीना बजाज, नेन्सी डी, प्रीती सिक्का, रश्मि आहूजा, रौनक, ओम प्रकाश चुघ, अनिल काला, हरविंदर सलूजा, अनिल कटौच, सुमित चढा, अमित सोमानी, वी के बजाज, विजय कुमार, शिव विनायक शर्मा, पीयूष पंडित सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading