मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

विकासखंड पशु चिकित्सक अधिकारी जुन्नारदेव योगेश सेमिल पशु चिकित्सालय में स्टाफ की कमी होने के बावजूद भी वैक्सीनेशन कार्य ग्रामीण अंचलों में कर रहे हैं परंतु आज जुन्नारदेव थाने में लिखित शिकायत पत्र में उल्लेख है कि दीपक आम्र बंशी ग्राम सरेका ढ़ाना द्वारा अभद्र व्यवहार एवं मारने की धमकी दी गई सुबह लगभग 10:00 बजे दीपक का फोन आया घर का बछड़ा बीमार है उसका उपचार करने मेरे घर पर आने को कहा तो डॉक्टर द्वारा बोला गया कि वह 12:00 बजे तक पहुंचेंगे घर पर उपचार करने पशु चिकित्सक अधिकारी पहुंचे तो जानवर का उपचार कर दिया उसके बाद दीपक से ₹100 फीस मांगी तो झगड़ा करने लगा गाली गलौज सहित अभद्र व्यवहार और वीडियो रिकॉर्डिंग की गई साथ ही पशु चिकित्सक अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर ऐसा दुर्व्यवहार उनके साथ होगा तो वह आने वाले समय में स्टाफ कम होने के बावजूद भी वह वैक्सीनेशन कार्य कर रहे हैं और पशुओं को उपचार कर रहे हैं परंतु इस अभद्र व्यवहार से वह काफी परेशान हताश नजर आए जिसकी शिकायत थाना जुन्नारदेव में किया है।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *