मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी की राजनैतिक सोच, राजनैतिक विचारधारा एवं लक्ष्य बहुत स्पष्ट है। ज़िले के सर्वांगीण विकास के साथ अपने लक्ष्य को सामने रखते हुए एक जुनून के साथ पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म से और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से वे अपना कद बढ़ाने में हमेशा सक्रिय रहती हैं।ज़िले के अन्य राजनैतिक दलों के राजनेताओं की अपेक्ष मोहतरमा अर्चना चिटनीस दीदी का मीडिया मैनेजमेंट बहुत ताकतवर एवं सदा सक्रिय रहने वाला माना जाता है। पॉलिटिकल स्टेज और सोशल मीडिया स्टेज पर छाए रहने के हर अवसर को सकारात्मक रूप से वह अपने पक्ष में करने का हुनर बखुबी जानती है। हिंदू हित की बात वे पूरी ताकत से बयां करती है। अनेक हिंदू त्योहारों पर उनका यह दर्द हिंदू हित में साफ झलकता दिखाई देता है। मोहतरमा अर्चना चिटनिस दीदी आज एक नए मुद्दे के साथ भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ रही हैं। उनके अनुसार अब फ़िल्म ‘राम सेतु’ सिनेमाघरों में दस्तक दें चुकी है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिला रहा है। इस फिल्म को आम जनता तो पसंद कर ही रही है। साथ ही राजनीतिक जगत में भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। बुरहानपुर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) द्वारा जनप्रतिनिधियों, पार्टी के जिला पदाधिकारी, सभी मोर्चे के पदाधिकारी एवं भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को यह फि़ल्म 14 नवंबर सोमवार एवं 15 नवंबर मंगलवार 2022 को दिखाई जाएगी।पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि फि़ल्म को लेकर जनप्रतिनिधियों, भाजयुमो के मंडलवार कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारी, सभी मोर्चे के पदाधिकारियों को अलग-अलग दिन फि़ल्म दिखाने की कार्ययोजना बनाई है। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर का युवा सनातन मान्यताओं को वैज्ञानिक आधार पर देखे व समझे। इस तरह की फिल्मों को देखकर संस्कार तो प्राप्त होंगे ही, साथ ही साथ व्यक्तित्व का विकास और बौद्धिक क्षमताओं में वृद्धि होगी। एक प्रकार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इसे ही लोकमत परिष्कार कहते थे।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस फि़ल्म में प्रदर्शन मिथकों से परे, वैज्ञानिक और तार्किक आधार पर रामसेतु के ऐतिहासिक निर्माण को प्रतिस्थापित करने वाले इस प्रयास के लिए अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म की पूरी टीम का अभिनंदन करती हूं। फि़ल्म में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज अभिनय बड़ा सराहनीय है।
भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने भी इस नवाचार की सराहना की है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष वैभव महाजन, महामंत्री भरत रावल, विश्वास शिवहरे, मंडलाध्यक्ष प्रशांत रावतोले, उमेश देवस्कर, अनिरूद्ध पारिख, मंडल महामंत्री दिनेश सगरे, अक्षय पाटिल, उपाध्यक्ष लोकेश डाले ने बताया कि भाजयुमो के सभी कार्यकर्ता इस विषय को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.