मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी, अंबाडा चौकी प्रभारी शरद मालवी, डुंगरिया चौकी प्रभारी रमेश दुबे, पीएसआई अनीता सराठे, प्र आ सुंदर लाल, आरक्षक गण में नीरज भलावी, संदीप चौरसिया, आरक्षक महेंद्र सैनिक, दिलीप की अहम भूमिका रही. पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी करके एक बोलेरो वाहन से 8 पेटी अवैध शराब की जप्त की है।
जिला पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके के दिशा निर्देशन पर जुन्नारदेव पुलिस ने उमरेठ की तरफ जा रही सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक एमपी 28 बीडी 2980 को मुखबिर की सूचना पर रोककर तलाशी ली तो बोलेरो के भीतर 8 पेटी अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा जिसमें 4 पेटी अंग्रेजी ऑफिसर चॉइस, 4 पेटी जिप्सी अंग्रेजी शराब पेटी को बरामद किया जिसकी कीमत ₹70000 बताई जा रही है। वाहन में आरोपी बबलू पिता अम्मूलाल वाडिवा उम्र (34) दूसरा विनोद पिता सूरज लाल वाडिवा (30) वर्ष दोनों आरोपी गण निवासी ग्राम खामखेड़ा पुलिस थाना नवेगांव इनके द्वारा रामपुर थाना दमुआ से उक्त शराब की तस्करी कर लाना स्वीकार किया गया। पकड़ी गई अवैध शराब कहां से लाई गई इसकी जांच पुलिस कर रही है। इस कार्यवाही में एसडीओपी एस.के. सिंह थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी अंबाडा चौकी प्रभारी शरद मालवी डुंगरिया चौकी प्रभारी रमेश दुबे पीएसआई अनीता सराठे प्र आ सुंदर लाल आरक्षक गण मे नीरज भलावी,संदीप चौरसिया, आरक्षक महेंद्र सैनिक दिलीप की भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.