मुख्यमंत्री का दलित प्रेम बहराइच में बना दिखावा, दबंगों द्वारा उत्पीडित दलित परिवार पलायन को मजबूर | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; ​मुख्यमंत्री का दलित प्रेम बहराइच में बना दिखावा, दबंगों द्वारा उत्पीडित दलित परिवार पलायन को मजबूर | New India Timesशहर के मोहल्ला किला खलार महाजनी स्कूल के पीछे निवासरत दलित विधवा नन्कुन्नी पत्नी स्वर्गीय भगौती दलित विधवा का कुनबा दबंगों के उत्पीड़न का शिकार है।​मुख्यमंत्री का दलित प्रेम बहराइच में बना दिखावा, दबंगों द्वारा उत्पीडित दलित परिवार पलायन को मजबूर | New India Timesवर्तमान वाकया यह हैं कि दबंगों के द्वारा सर्वप्रथम तो दलित विधवा के रिहायशी ज़मीन के रास्ते को अतिक्रमित कर लिया तदुपरांत घर के पानी के निकास व आने जाने वाले सार्वजनिक रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। एक दबंग तो घर निर्माण कर दलित विधवा के घर के बगल में गड्ढा खोद दिया है जिससे दलित विधवा का पुश्तैनी घर भी खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। उक्त प्रकरण की शिकायत दलित विधवा के द्वारा वर्तमान शिकायती व्यवस्था तहसील दिवस में व अपर मुख्यसचिव/ प्रमुख सचिव/ सचिव-राजस्व एवं आपदा विभाग में भी किया है जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।​मुख्यमंत्री का दलित प्रेम बहराइच में बना दिखावा, दबंगों द्वारा उत्पीडित दलित परिवार पलायन को मजबूर | New India Timesइससे यह साबित हो रहा है कि प्रदेश की वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों का दलित प्रेम मात्र पब्लिकसिटी स्टंट व तस्वीरें खिंचाने तक की औपचारिकता भर रह गया है।

  • पीडित विधवा के पुत्र का मोबाइल नम्बर:- 9670244571

उच्चाधिकारियों को प्रेषित शिकायती पत्र की संख्या – 40018017004231

तहसील दिवस तहसील बहराइच में प्रेषित शिकायती पत्र संख्या -30092117000324


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading