श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को तुलसीराम सिलावट मंत्री जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री ग्वालियर ने सामाजिक कार्यों के लिए किया सम्मानित | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को तुलसीराम सिलावट मंत्री जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री ग्वालियर ने सामाजिक कार्यों के लिए किया सम्मानित | New India Times

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे अध्यक्ष गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, ग्वालियर एवं सयोंजक जिला बाल अधिकार फोरम व सामाजिक विकास सलाहकार व सामाजिक कार्यकर्ता को जल संरक्षण, बच्चों के संरक्षण विकास, अधिकार, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कोरोना काल में लोगों के लिए हेल्प लाइन का आरंभ, सूखा राशन उपलब्ध कराना, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोगों की प्रतिभाओं को निखारने और समुदाय को जागरूक और सक्षम बनाने, पर्यावरण, नवाचार आदि के क्षेत्र अजाक्स ने कार्यालय ओल्ड थाठीपुर ग्वालियर पर मुख्य अतिथि माननीय तुलसीराम सिलावट जी मंत्री जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री ग्वालियर ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर रमेश अग्रवाल जी पूर्व विधायक एवं सचिव सिंधिया इंजीनियरिंग कॉलेज सोसायटी ने की और विशिष्ट अतिथि के रुप में आदरणीय आशीष सक्सैना जी, संभाग आयुक्त, ग्वालियर संभाग, ग्वालियर, श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह जी (कलेक्टर, जिला-ग्वालियर), श्री शिवम वर्मा जी कमिश्नर नगरनिगम ग्वालियर, श्री अमित सांघी जी (पुलिस अधीक्षक, जिला- ग्वालियर), श्री मुन्नालाल गोयल जी पूर्व विधायक पूर्व विधानसभा ग्वालियर, इंजी. एस.के. अंडमान जी, मुख्य अभियंता पी.एच.ई. विभाग माननीय कमल माखीजानी जी, जिला, अध्यक्ष भा.ज.पा, ग्वालियर, माननीय आशीष राठौड़ जी.प्रदेश कार्य समिति सदस्य, माननीय अशोक जैन जी (प्रदेश कार्य समिति सदस्य) की उपस्थिति में सम्मानित किया। यह आपके समाज के प्रति संवेदनशीलता और जनपैरवी के अनवरत प्रयासों का सम्मान है।

श्रीप्रकाश सिंह निमराजे को तुलसीराम सिलावट मंत्री जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी मंत्री ग्वालियर ने सामाजिक कार्यों के लिए किया सम्मानित | New India Times

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था सचिव जहाँआरा ने बताया है कि श्रीप्रकाश सिंह निमराजे बहुत ही निष्पक्ष एवं स्पष्ट वक्तव्य, निर्भीक, निडर तथा गंभीर एवं धैर्यवान छवि के धनी, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने सामाजिक विकास कार्यों से पह्चान स्थापित कर सामाजिक कार्यकर्ताओं की आन बान शान, समाज के सबके प्रेरणास्रोत, एक ऐसी मिशनरी व रसूखदार शख्शियत जो विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम, कलम व कानून के बेताज बादशाह। जिनकी प्रसंशा में जितना लिखा जाएगा उतना कम है। उच्च कोटि के संघर्षी, अकाट्य क्षमता वाले मिशनरी, मिशन को प्राथमिकता देने वाले सच्चे, सजग एवम सक्रिय मिशनवीर, स्पष्टवादी व संघर्षशील व्यक्तियों के प्रिय, सदैव तन-मन-धन एवं जनबल से मिशन को सींचने वाले एवं मिशनरी जीवन में एक अच्छे व सच्चे दोस्त एवं बड़े भाई की तरह सदैव मार्गदर्शन करने वाले, बहुत ही सम्मान के योग्य, मेरे बहुत ही नजदीक, मिशन में सदैव सच्चे, ईमानदार तथा समाज के प्रति समर्पित सभी को साथ लेकर चलने वाले, यह द रियल हृदय सम्राट परम आदरणीय श्रीप्रकाश सिंह निमराजे जी को मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट जी ने अजाक्स कार्यालय पर सम्मानित किया। समाज में परिवर्तन तभी संभव है जब शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आयेगी। इसलिए हम सभी संकल्प, विश्वास, समर्पण भाव एवं सकारात्मक सोच के साथ समाज में शिक्षा का प्रसार करें। इस आशय के विचार जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने व्यक्त किए। समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़ी विभूतियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। श्री निमराजे के इस सम्मान मिलने पर जहाँआरा ने कहा कि तथागत आपको दुनिया की हर खुशी अता फरमाऐं, तथा आपको सदैव स्वस्थ और ऊर्जावान बनाएं रखें ताकि आप तथागत बुद्ध, बाबासाहब डॉक्टर अंबेडकर एवं कमजोर वर्ग की आवाज बनकर सभी को आगे बढ़ाने हेतु सदैव हम सबको प्रेरित करते रहें।श्रीप्रकाश सिंह निमराजे सदैव साथियो को संदेश देते है जो लोग हार मानकर कोशिश करना ही छोड़ देते हैं, या फिर अपनी गलती को स्वीकार ही नहीं करना चाहते हैं, ऐसे लोग अपनी जिंदगी में कभी सफल नहीं हो पातें, क्योंकि हर चीज के प्रति ऐसे लोगों का नजरिया पूरी तरह नकरात्मक हो जाता है। कोई भी अपने लिये आलसी होने की और मुर्ख होने की योजना नही बनाता। ये सारी चीजे तो तभी होती है जब आपके पास कोई योजना नही होती है। अपने लक्ष्य पर कार्य कर फोकस करें। आपको विभिन्न संस्थाएं सम्मानित कर चुकी है। 15 अगस्त के अवसर पर जिला प्रशासन ने कोरोना मैं बेहतर कार्य के लिए सम्मान किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading