राजस्थान शिक्षक संघ युवाओं द्वारा बाडी सामान्य चिकित्सालय में दिये गये मेडिकल उपकरण: मनीष पहाड़िया | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान शिक्षक संघ युवाओं द्वारा बाडी सामान्य चिकित्सालय में दिये गये मेडिकल उपकरण: मनीष पहाड़िया | New India Times

कलेक्टर की प्रेरणा से राजस्थान शिक्षक संघ युवा के प्रदेश संयोजक भागेन्द्र सिंह परमार व जिलाध्यक्ष मनीष पहाड़िया की पहल पर धौलपुर के सभी हॉस्पिटलों में एक लाख रुपये के मेडिकल उपकरण दान में देने के लक्ष्य के तहत आज बाडी में शिक्षक संघ युवा ने हॉस्पिटल में मुख्य अतिथि एसडीएम बाडी राधेश्याम मीणा,सीबीईओ बाडी रामकुमार मीणा, प्रधानाचार्य हरिओम सिकरवार, आरपी राजन मीणा, नर्सिंग ऑफिसर मोहर सिंह मीणा की मौजूदगी में बाडी हॉस्पिटल को विभिन्न मेडिकल उपकरण एक स्ट्रेचर, चार ऑक्सिजन स्टैंड ट्रॉली, दो बीपी इंस्ट्रूमेंट, दो नेवोलाइजर एवम् मास्क तथा सेनेटाइजर आदि अस्पताल के मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ शिवदयाल मंगल को सुपुर्द किए।
इस मौके पर एसडीएम बाडी ने शिक्षकों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में शिक्षकों ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ की है और साथ मे ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है। पीएमओ डॉ शिवदयाल मंगल ने शिक्षकों का समाज में अतुलनीय योगदान बताया और संघ का मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने पर अस्पताल प्रशासन की ओर से धन्यवाद दिया। सीबीईओ रामकुमार मीणा ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ युवा के शिक्षकों ने इस कार्य से शिक्षा विभाग का नाम समाज में ऊंचा किया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रभाव शर्मा और जिला संयोजक मनोज मीणा ने संगठन की जय शिक्षक, जय शिक्षा व जय समाज की अवधारणा को बताया।ब्लॉक संरक्षक राजीव परमार व महामंत्री आमिर खान ने संगठन के द्वारा बाडी शाखा में किये गए कार्यो के बारे में बताया।इस कार्य में जिन्होंने सहयोग राशि दी है। उनमें मनीष पहाड़िया, राजवीर पहलावत, राजवीरमीणा, पारसराम पंवार, मनोजमीणा, दिनेश कुशवाह, आमिरखान, जितेंद्र वर्मा, विजय मीणा व्याख्याता, देवेन्द्र शर्मा, हलुका मीणा, कमलेश पाराशर
मुकेश कछपुरा, विनोद प्रजापति हर्षराज पचौरी, प्रभाव शर्मा, तेजवीर भागोर, जितेंद्ररहल, अजीतसिंह, दीपक मीणा, भगवान दास मीणा, प्रदीप कंसाना, अयूब खान
ओमवीर सिकरवार, रामकेश मीणा, राजीव परमार, हुकुम सिंह शाक्य मुरारीप्रजापति, सूबेसिंह, भगवानदास, कल्पना मंगल, कालूराम मीणा, सूरजडागुर, चरनसिंह मीणा, जयललिता, लज्जाराममीणा, वंदना माहोर, जितेंद्र खूबचंद पूरा, वीर सिंह मीणा, राजेश अजमेरा, श्याम प्रजापति, ओमप्रकाश शर्मा, बलीचरन रावत, सुमन चेतीवाल आदि शिक्षक शामिल हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading