इंदौर से चोरी हुई तवेरा कार धुलिया शहर से हुई बरामद, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की है पैनी नजर | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

इंदौर से चोरी हुई तवेरा कार धुलिया शहर से हुई बरामद, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की है पैनी नजर | New India Times

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सिटी थाना प्रभारी राजकुमार उपासे विधानसभा चुनावों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग कर रहे थे कि इसी बीच पुलिस को MH-45 T-0919 कार संदेहास्पद हालत में खड़ी दिखाई दी, जांच करने पर कार चोरी की होने की आशंका पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यह कार इंदौर से अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर धुलिया में लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो गए। मामले की जानकारी छोटी गवल टोली पुलिस थाने को दी गई। रविवार की देर रात कार के मालिक अनिल चंद्रकांत सोलनकर निवासी इंदौर को वाहन सौपा।

तड़ीपार आरोपी गिरफ्तार

वही पर सिटी पुलिस ने एक तड़ीपार आरोपी को हिरासत में लेकर ललीत ज्ञानेश्वर मराठे निवासी भडक चाल सुरतवाला बिल्डींग के विरुद्ध मुंबई पोलीस अधिनियम के तहत प्रतिबंधित कार्यवाही की है।

चोरी का चार घँटे में किया गया खुलासा

इंदौर से चोरी हुई तवेरा कार धुलिया शहर से हुई बरामद, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की है पैनी नजर | New India Times

रविवार दिनदहाड़े भावी अधिवक्ता को एसआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र समीप पालेशा कॉलेज के सामने तीन बदमाशों ने विद्यार्थी पुंडलिक जयदेव खंडेकर निवासी नवलाणे ज़िला धुले को अज्ञात तीन बदमाशों ने ज़बरदस्ती पकड़कर शिकायत कर्ता की जेब से नकदी रुपये ए.टी.एम. कार्ड, पेनड्राइव छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों चोरों को हुलिए से जांच पड़ताल कर मुकेश सुरेश ठाकरे 25 निवासी शास्त्री नगर चितोड रोड धुलिया, हेमंत मांगु बाविस्कर 41 वर्ष निवासी आबका होटल बस स्टॅण्ड के पास धुलिया को हिरासत में लेकर जांच शुरू करने पर अपराधियों ने अपराध क़बूल किया है। सिटी पुलिस ने चोरी के आरोप में दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

सिटी पुलिस ने गैस सिलेंडर और मोटर चोरी के संदेह में मोगलाई से दो व्यक्तियो को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि सनी जोसेफ स्टॉल 27 तथा गोकळ अशोक मोरे 19 निवासी मिशन कंपाउंड साक्री रोड धुलिया के कब्जे में से एक गैस सिलेंडर और पानी की इलेक्ट्रीक सगुना मोटार चोरी के संदेह पर पुलिस ने जब्त किया है।मामले की जांच पड़ताल सिटी पुलिस कर रही है।

सिटी पुलिस कर्मियों ने उपरोक्त सभी कार्यवाही थाना प्रभारी अधिकारी राजकुमार उपासे के निर्देशन में शहर पुलिस स्टेशन के खोज दस्ते के ASI हिरालाल बैरागी, नाना आखाडे, पोहेकॉ/भिका पाटील, पोना/मुक्तार
मंन्सुरी, सतिश कोठावदे, योगेश चव्हाण, प्रल्हाद वाघ, संदिप पाटील, कमलेश सुर्यवंशी, पकंज खैरमोडे, अविनाश कराड, तुषार मोरे, राहुल पाटील, राहुल गिरी आदि ने अंजाम दिया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading