डिजिटल इंडिया की किरकिरी: BSNL की इंटरनेट सेवाएं ठप्प, एनसीपी नेता संजय गरुड ने दी आंदोलन की चेतावनी | New India Times

नरेंद्र इंगले, ब्यूरो चीफ, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:डिजिटल इंडिया की किरकिरी: BSNL की इंटरनेट सेवाएं ठप्प, एनसीपी नेता संजय गरुड ने दी आंदोलन की चेतावनी | New India Times

केंद्र सरकार की सार्वजनिक सूचना प्रोद्योगिकि कंपनी भारत संचार निगम लिमीटेड को लेकर चल रहे वित्तीय रार के कारण महाराष्ट्र में बीते 8 दिनों से BSNL की इंटरनेट सेवाएं ठप्प हैं जिसका सीधा असर सामान्य जनजिवन पर पड रहा है। बैंकिंग सेक्टर से लेकर सभी वित्तीय सेवाए और सरकारी दफ्तर कि सुविधाए बंद पडी है इससे आम लोगो को भारी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है ! मामले को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता संजय गरुड ने तहसिल कार्यालय पहुंचकर प्रशासन को निवेदन सौंपा है जिसमे इंटरनेट सेवा को बहाल करने का अनूरोध किया गया है साथ हि मसले के समाधान मे अगर देरी हुयी तो संगठन कि ओर से आंदोलन कि चेतावनी भी दि गयी है ! स्थानीय मिडीया चैनल से वार्तालाप मे गरुड ने कहा कि इंटरनेट सेवा ठप्प होने के चलते लोगो के आनलाईन व्यवहार रुक चुके है ! सरकार के इस धूलमुल निती से किसान , मजदुर , गरीब , मध्यमवर्ग समेत तमाम तत्वो को आर्थिक आपात स्थिती का सामना करना पड रहा है ! हमने इसी उम्मीद के भरोसे प्रशासन को हमारा प्रेमपत्र ( निवेदन ) सौंप दिया है कि तत्काल इंटरनेट सुविधाए बहाल कि जाएगी अगर इस दौरान सरकार कि ओर से कोई लेटलतिफी कि गयी तो हम लोग सडको पर उतरकर आंदोलन करेंगे ऐसी चेतावनी भी उन्होने दि है ! मौके पर राजेंद्र पाटील , किशोर पाटील , प्रल्हाद बोरसे , प्रभु झालटे , विनोद माली , पप्पू पाटील , नटवर चव्हान , संतोष झालटे , सुनिल सपकाल समेत अन्य पदाधिकारी मौजुद रहे ! डीजिटल भारत के नारे के बाद जहा नेट सेवा कि रफ्तार बढाने वाले 5 G सेगमेंट कि तैय्यारीया जोरो पर है ! Tiktok , Netflix जैसी कंपनीया मोबाईल हैंडसेट्स के जरीये भारत मे अपना वित्तीय भविष्य तलाश रहि है वहि BSNL जैसी प्रमुख सार्वजनिक कंपनी के संचालन लेकर सरकारी स्तर पर बने गतिरोध से डीजिटल भारत कि पोल काफी हद तक खुल चुकि है ! इंटरनेट सेवा से जुडे इस समस्या से जनता मे काफी असंतोष देखा जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading