पत्नी ही निकली हत्यारिन, साड़ी कारोबारी हेंमत जैन हत्या कांड की सुलझी गुत्थी | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र) NIT:

पत्नी ही निकली हत्यारिन, साड़ी कारोबारी हेंमत जैन हत्या कांड की सुलझी गुत्थी | New India Times

ग्वालियर पुलिस ने साड़ी कारोबारी हेंमत जैन के हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए उसी की पत्नी और उसके सहयोगियों हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशों के आधार पर इंदरगंज थाने में पदस्थ थाना इंचार्ज मनीष डावर ने अपनी सुझबूझ से हत्या के आरोप में उसकी पत्नी प्रीति जैन को गिरफ्तार किया है। उस पर अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतारने का आरोप है। विदित रहे कि रविवार को फ्लैट में हेंमत की लाश खून में लथपथ मिली थी जिस पर तेज धारदार हथियार के जख्म के निशान थे।

By nit