अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गई थी। युवक को उपचार हेतु मुंबई रेफर करते समय नाशिक के पास रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाशिक में इन कैमरा शव का पोस्टमार्टम कराया और वहीं पर उसके परिजनों ने संदेहास्पद मृत्यु को हत्या बताया। बुधवार को पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक तथा डॉग स्कॉट को भेजा जिसमें डाँग ने एक किलोमीटर दूर नदी किनारे तक मार्ग दिखाया है।
आज आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चार बजे परिजनों ने तथा मृतक के समाज जनों ने देवपुर पुलिस थाने में शव को लाकर आंदोलन किया। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। है।
देवपुर थानांतर्गत मोची बाड़ा में मंगलवार तड़के एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में शराब की दुकान के बहार सड़क पर खून में लथपथ स्वच्छता कर्मियों को सुबह पांच दिखाई दिया मामले की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जख्मी हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस से ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया .हालत नाजुक होने पर
सतीश किशन धुर्मेंकर 35 को उपचार हेतु मुंबई रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि मंगलवार तड़के शराब की दुकान के बहार सड़क किनारे सतीश के बाएं हाथ पर रस्सी बंधी हुई थी और उसके सर पर दो से तीन स्थानों पर जख्मों के निशान थे जिसमें से अधिक रक्तस्राव होने के दौरान कोई बयान बेहोशी की स्थिति में सतीश से दर्ज कराया नही गया।
पुलिस जुटी जांच में
पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप गांगुर्दे ने कहा है कि सतीश उसके मित्र के साथ महाशिवरात्रि के उपलक्ष में भोजन करने गया था और मंगलवार सुबह शराब की दुकान के सामने जख्मी अवस्था में उसे पाया गया हैं . आसपास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ होंगा की हत्या है अथवा गिरने के कारण मृत्यु हुई मौत के बाद परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
