लेख (रिसर्च पेपर) एवं महिला शिक्षक अवार्ड (सावित्री बाई फुले जन्म दिवस) के लिए आवेदन आमंत्रित | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ ग्वालियर (मप्र), NIT:

लेख (रिसर्च पेपर) एवं महिला शिक्षक अवार्ड (सावित्री बाई फुले जन्म दिवस) के लिए आवेदन आमंत्रित | New India Times

गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर द्वारा दिनांक 3 जनवरी 2019 को सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस पर होने वाले विजया राजे शासकीय कन्या स्नाकोत्तर महविद्यालय Morar Gwalior में होने वाले सेमिनार के लिए रिसर्च पेपर सावित्री बाई फुले जी और उनका योगदान के तहत रखा गया है। जिसमें कई विषय रखे गए है रिसर्च पेपर एवं महिला शिक्षक अवार्ड के लिए नामांकन किसी भी शासकीय , निजी विद्यालय ,महाविद्यालय ,में पढ़ाने वाले शिक्षक ही अवॉर्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे आवेदन एवं रिसर्च पेपर भेजने अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2018 तक रखि गई है संस्था के Emai Id- gksss85_@rediffmail.com पर भेज सकते है।

लेख (रिसर्च पेपर) एवं महिला शिक्षक अवार्ड (सावित्री बाई फुले जन्म दिवस) के लिए आवेदन आमंत्रित | New India Times

नामांकन प्राप्त आवेदनों का निर्णय चयन समिति द्वारा लिया जाएग आशा गौतम एवं,जहाँआरा को भेज सकते है अवार्ड का निर्णय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। एक बैठक 21 हर्षविहार में आयोजित की गई जिसमें श्रीप्रकाश निमराजे, जहाँ आरा, लक्ष्मी सिंह, पदम पुर मुरार,डॉ. अंजली जलज, रश्मि, डॉ.चन्द्रकान्ता, कुसुम गौतम,डॉ. वंदना राहुल, भावना दोहरे, आशा गौतम एवं गोपाल किरण समाजसेवी संस्था तथा सावित्री बाई फुले महिला समिति की पदाधिकारी गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा आयोजित बैठक में उपस्थित हुए। सुश्री जहाँआरा ने आयोजन के संदर्भ में अभी तक कि जानकारी रखी ।जिसमे यह तय किया गया कि सभी जगह से लोगो को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम में राज्यपाल सहित समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं को प्रशासनिक पदों पर रहते हुए समाज को दिशा दी है। ऐसी महिलाओं को आमंत्रित करने का निर्णय हुआ है। इस तरह का अयोजन पहली बार आयोजित किया जा रहा है।उपस्थित जनो ने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। सभी जनों से अनुरोध है कि कार्यक्रम में पहुँच कर महापुरुषों की विचारधारा को समाज में स्थापित करने और समाज के ऋण(PAY BACK TO SOCIETY) के महत्व को समझते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये।बैठक संचालन श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने किया एवं आभार प्रदर्शन भावना दोहरे ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading