मेघनगर में 8 हजार दीपों से जन आशीर्वाद यात्रा का किया गया स्वागत, प्रसन्न मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने थांदला विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने का किया वादा | New India Times

रहीम हिंदुस्तानी, झाबुआ (मप्र), NIT; 

मेघनगर में 8 हजार दीपों से जन आशीर्वाद यात्रा का किया गया स्वागत, प्रसन्न मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने थांदला विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने का किया वादा | New India Times​झाबुआ जिले के मेघनगर में मध्य प्रदेश के लाडले लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान (मामा) की जन आशीर्वाद यात्रा 27 अगस्त को रात्रि 11:50 बजे पहुंची तो मामा शिवराज के चाहने वाले हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उनकी एक झलक पाने व उनके दीदार के लिए देर रात तक नजर आया।  मेघनगर सहित पुरा झाबुआ जिला ऐसे लग रहा था जैसे दिवाली मना रहा हो। जन आशीर्वाद यात्रा झाबुआ चौराहे से होते हुए आजाद चौक, बस स्टैंड पहुंची जहां पर मुख्यमंत्री शिवरज सिंह चौहान ने रथ सभा से क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की ऐसी सरकार है जिसने आप सभी के लिए कई योजना बनाई है। 2800 करोड़ की नर्मदा योजना भी थांदला विधानसभा में जल्दी लाने की सौगात देने की बात श्री शिवराज सिंह चौहान ने कही। श्री शिवराज ने कहा कि जनता की मांग पर मेघनगर में मैंने कॉलेज स्कूल एवं सड़कों के लिए अच्छा खासा पैसा भारतीय जनता पार्टी शासन के द्वारा दिया है। किसी भी मेरे भांजे भांजियों की पढ़ाई के लिए और उनकी फीस के लिए भी मेरे सारे दरवाजे खुले हैं, आप पढ़ लिख कर अपना नाम रोशन करें भारत को स्वर्णिम दिशा की ओर ले जाएं। मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्यों में से एक कहलाता था। कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश की दुर्दशा की है आप सभी के आशीर्वाद से आगामी फिर से भाजपा की सरकार आती है तो मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। ​मेघनगर में 8 हजार दीपों से जन आशीर्वाद यात्रा का किया गया स्वागत, प्रसन्न मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने थांदला विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने का किया वादा | New India Timesजन आशीर्वाद यात्रा का रथ जब दशहरा मैदान पहुंचा तो मामा शिवराज ने महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा श्रीमती आरती भानपुरिया, के नेतृत्व में भांजियों द्वारा 8 हजार से भी अधिक दीपक से लिखा नारा देखा फिर भाजपा फिर शिवराज का नारा देख मामा की आंखें मंत्रमुग्ध हो गईं तो श्री शिवराज सिंह चौहान नजारे को देख अपने आप को रोक नही पाये और फिर जन आशीर्वाद वाले रथ को छोड़कर दशहरा मैदान में आ गये और महिला मोर्चा की बहनों को आशीर्वाद देने पहुंच गये। दीपकों कि ऊर्जा की लो से मामा शिवराज ने आशीर्वाद लिया तत्पश्चात थांदला विधानसभा की नारी शक्ति भाजपा नेत्री सुशीला प्रेम भाबर ने माननीय मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र भी बांधा फिर रथ साईं चौराहा की ओर आगे बढ़ा जहां साईं मित्र मंडल एवं प्रजापत समाज द्वारा मटकी बनाने का यंत्र चाक लगा रखा था।चाक से किस तरह से मटकी बनती है और युवा भाजपा समर्थकों का उत्साहवर्धन करने शिवराज सिंह चौहान साईं चौराहे पर भी रथ से उतरे साथी समय को देखते हुए शिवराज सिंह चौहान की आशीर्वाद यात्रा थांदला की ओर रवाना हो गई। शिवराज सिंह चौहान के साथ श्रीमती साधना सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी श्री रघुवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, जिला महामंत्री श्री प्रफुल्ल गादिया ,जिला महामंत्री श्री श्यामा ताहेड , जिला उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम प्रजापत ,विधायक कलसिंह भाभर, जिले एवं नगर के कई पदाधिकारी एवं हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

मेघनगर में 8 हजार दीपों से जन आशीर्वाद यात्रा का किया गया स्वागत, प्रसन्न मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने थांदला विधानसभा क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने का किया वादा | New India Times​शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत झाबुआ चौराहे पर तेलगुनिया परिवार, किसान मोर्चा मंडल मेघनगर, अल्पसंख्यक मोर्चा , बसोड़ परिवार व अनुसूचित जनजाति मोर्चा, प्रजापति परिवार ,आजाद चौक पर व्यापारी मंडल, पेट्रोल पंप पर गोकुल ग्रुप बस स्टैंड पर नगर परिषद एवं दशहरा मैदान पर भाजपा महिला मोर्चा एवं जनपद पंचायत मेघनगर, विश्राम गृह के सामने कैथोलिक मिशन संस्था एवं रोटरी क्लब अपना, साईं चौराहे पर साईं मित्र मंडल प्रजापत समाज ने भव्य स्वागत एवं फूल माला के साथ स्वागत किया। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading