दूर दूर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था परिवर्तन की अलख जगाने में लगे हैं सिवनी जिले के आप कार्यकर्ता | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी (मप्र), NIT;

दूर दूर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था परिवर्तन की अलख जगाने में लगे हैं सिवनी जिले के आप कार्यकर्ता | New India Times

आम आदमी पार्टी सिवनी के पदाधिकारी दूर दूर ग्रामीण क्षेत्र भी पहुंच वय्वस्था परिवर्तन की अलख जगाने में लग गये हैं। इसी कड़ी में पहले लखनादौन विधानसभा के गनेशगंज और फिर आज 10-02-18 शनिवार को आदेगांव में आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने द्वार द्वार मोहल्ला मोहल्ला & बाजार क्षेत्र में भी जाकर लोगो की जनसमस्याओं से अवगत होते हुए पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया, जिसमें 10 सक्रिय सदस्य बनाये ,जिन्होंने झोली फैलाकर 10-20 रू..दान मांगा कुल 1570 /- दान प्राप्त हुआ।ङजनहित की स्थानीय समस्याओं को पार्टी शासन प्रशासन के समक्ष रखेगी और मांगे पूरी ना होने पर जनता की आवाज़ बनकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगी – – – आदेगांव में पानी की भयावह समस्या है जो की मूलभूत आवश्यकता की प्रथम कड़ी है प्रसाशन स्थायी हल ढूढ़ने मेंअब तक नाकामयाब रहा है ग्रामीणों का कहना है कि लखनादौन तक बरगी डेम का पानी पहुंचाया जा सकता है तो आदेगांव तक क्यों नही ? ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ जिला पदाधिकारी एडवोकेट जयदीप सिंह बैस, राजेश पटेल ,परमनानंद जायसवाल के समक्ष मांग रखी – – पानी की समस्या हल करवाने में मदद करें – और कहा-हम आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर पूरी ताकत से अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है और आदे गांव अकेले नही पूरे छेत्र में आम आदमी पार्टी का परचम लहराने के लिए रात व दिन एक कर देंगे – -लोंगों के उत्साह को दृष्टिगत रखते हुए आम आदमी पार्टी शीघ्र ही समस्या समाधान का विकल्प ढूंढते हुए रणनीति तैयार कर आगे बढ़ेगी – –

जनसम्पर्क के बाद आप कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ सभा के माध्यम से वर्तमान व्यवस्था जो कि फैल हो चुकी है को परिवर्तित करने “बदलेंगें मध्यप्रदेश संकल्प यात्रा” का समापन बाजार क्षेत्र में करने से पूर्व उसके उद्देश्य व आम आदमी पार्टी की रीति नीति को जनता के समक्ष रखा – – दिल्ली सरकार के तीन साल के कामों का विश्लेषण कर 14 साल के मध्यप्रदेश भाजपा सरकार के कामों से तुलना करते हुए अतर को समझाया – सभा को जयदीप सिंह बैस ,राजेश पटेल, परमनानंद जायसवाल, के के मेहरा ,रंजीतपुरी गोस्वामी व अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading