अविनाश द्विवेदी/पवन सोनी, भिंड (मप्र), NIT; अकोड़ा नगर परिषद के लिए हुए खाली कुर्सी भरी कुर्सी के चुनाव मे भरी कुर्सी 676 वोट के अंचर से विजय हुई है। यह चुनाव अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव के कुर्सी पर बने रहने या हटाने के लिए हुआ था। बीएसपी के खाते की इस कुर्सी पर बीजेपी ने कब्जा जमाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष संगीता सुदीप यादव की कुर्सी छीनने का प्रयास किया था लेकिन बीजेपी यहां असफल साबित हुई। 8900 मतदाताओं मे से 5254 मतदाओं ने अपने मत का प्रयोग किया था।
आज हुई मतगड़ना मे 2965 वोट भरी कुर्सी के पक्ष मे निकले जबकि खाली कुर्सी के पक्ष मे महज 2289 वोट ही मिले। इस तरह 676 वोट से भरी कुर्सी के पक्ष मे यह चुनाव रहा। भरी कुर्सी के पक्ष मे जीत होने से अब संगीता सुदीप यादव अध्यक्ष की कुर्सी पर बनी रहेंगी। अपने पसंदीदा अध्यक्ष के चुनाव जीतने की खबर पाते ही समर्थकों ने जमकर जीत का जश्न भी मनाया है।
वार्ड नं 25 के उपचुनाव में पूजा नरवरिया विजयी
अटेर जनपद सदस्य की मृत्यू के बाद वार्ड 25 में हुये उपचुनाव में पूजा नरवरिया 97 मतों से जीत हासिल की हैं। यह पूजा नरवरिया और कोई नहीं हीरेन्द्र प्रताप सिंह नरवरिया की पत्नी हैं। हीरेन्द्र प्रताप के बारे में पहले ही N.I.T. ने खबर निकाली थी। यह हीरेन्द्र प्रताप C.I.D., और सावधान इंडिया जैसे नाटक में किरदार निभा चुके हैं। जब इस बारे में हीरेन्द्र प्रताप से बात की गई तो उनका कहना था कि मुझे अपनी पत्नी पर गर्व है, जिसने इस चुनाव में 97 वोट से जीत हासिल की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.