ज़फ़र खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

अकोट शहर के अंजंगाव रोड पर हाईस्कूल के पास जो कि काफी भीड़ भाड़ वाला परिसर होने के कारण बाबा साहब अंबेडकर चौक मिलना अबुल कलाम रोड धारुली वेस रात है जहां पर कई बार ट्रैफिक जाम होने लगता है साथ ही कई बार अपधात भी देखे जा चुके हैं जिस में कई बार जातिवादी विवाद भी देखे जा चुके हैं जिसे देख कई बार समाज सेवकों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देते हुए भी देखा जा चुका है किंतु वरिष्ठ अधिकारी नींद से जागना नहीं चाहते या फिर किसी बड़ी घटना का इंतेज़ार कर रहे हैं यह अपने आप में एक बड़ा सवालिया निशान है बता दें की यह परिसर कई बार जातिवादी दंगों व विवादों में देखा जा चुका है और यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि ऐसे परिसर में अधिकारियों की अनदेखी आने वाले समय में कोई बड़ी दुर्घटना के इंतज़ार में है अकोट के अकबरी प्लाट धारुली वेस बड्डे प्लाट वासियों द्वारा यह सुनाई दे रहा हे कि कुछ अधिकारियों की अनदेखी के कारण हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आखिर हमारी फरियाद कौन सुनेगा और किस को सुनाए वाला किस्सा हम लोगों के साथ हो रहा है।

जबकि 3 से ज्यादा स्कूल दो कब्रिस्तान, कई मस्जिदें, ओर एक बड़े पायमाने पर खरीदारी करने वाला परिसर जहां पर पूरे अकोट के लोग सामान की खरीद फरोख्त करने आते हैं और कुछ ही दूरी पर साप्ताहिक शनिचर बाजार लगने से भीड़ काफी बड़े पैमाने पर शहर के विभिन्न इलाकों से व, देहात से भी आते जाते देखा जा सकता है। ऐसे में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस ओर गंभीरता से लक्ष्य देने की आवश्यकता है। ऐसी प्रतिक्रिया कई लोगों द्वारा सुनाई दे रही है अब देखना यह होगा कि वरिष्ठ अधिकारी इस ओर लक्ष्य देंगे या इसे भी ठंडे बस्ते में डाल देंगे। इस ओर जनता की नज़रे टिकी हुई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.