मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए झारखंड राज्य के दो व थाना रोजा क्षेत्र के एक नाबालिग़ युवक को गिरफ़्तार किया है।
राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा, उo निo राजेश कुमार, रिo उo निo शुभम भारती, रिo उo निo सागर प्रभात चौधरी, मुकुल खोखर आदि पुलिस टीम ने मोहम्मदी रोड ओवर ब्रिज हथोड़ा बुजुर्ग के पास से संतोष नोनिया और बिरंगी महतो निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाना तीनपहाड़ जिला साहिबगंज झारखंड राज्य सहित एक नाबालिग़ को गिरफ़्तार कर लगभग 8 लख रुपए के चोरी किए गए 40 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल व 1805 रुपए कैश बरामद किया है।
राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोता राजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना रोता उप निरीक्षक राजेश कुमार आदि पुलिस टीम ने मोहम्मदी रोड ओवर ब्रिज हथोड़ा बुजुर्ग के पास से झारखंड राज्य के रहने वाले संतोष नोनिया और दूसरा विरंगी महतो, निवासी ग्राम बाऊपुर, थाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज व एक नाबालिग़ सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर इनके कब्जे से तीन बिट्टू बैक, दो मोटरसाइकिल, 1805 रूपए कैश और चोरी किए गए 40 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद कर आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
संजय कुमार एसपी सिटी ने बताया कि थाना रोजा पुलिस ने शादी बारात आदि फंक्शन में बच्चों से मोबाइल चोरी कर साइबर ठग को बेचने वाले गिरोह के झारखंड के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही एक नाबालिग़ भी हिरासत में लिया है। ये लोग किराए के मकान लेकर मजदूर के रूप में यहां रहते हैं, ये लोग बच्चों से मोबाइल चोरी कराते हैं। जब 100 मोबाइल इकट्ठा हो जाते थे तब इनका एक साथी झारखंड राज्य जाकर साइबर ठगों को बेच देता था और साइबर ठग इन मोबाइलों से देश के विभिन्न स्थान से फ्रॉड कर इन मोबाइलों के जरिए, लेनदेन करते हैं। पुलिस आगे की और कार्रवाई कर रही है जल्द ही इनके गिरोह के और सदस्य भी पकड़े जाएंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.