मेघनगर सरस्वती शिशु मंदिर में पुरस्कार वितरण व सहभोज का किया गया आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर सरस्वती शिशु मंदिर में पुरस्कार वितरण व सहभोज का किया गया आयोजन | New India Times

सरस्वती शिशु मंदिर मेघनगर में पुरस्कार वितरण व सहभोज का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रमेश मेरावत शासकीय शिक्षक व रोटरी क्लब अपना की पुर्व अध्यक्ष श्रीमती चन्दनबाला शर्मा विशेष अतिथि श्रीमती लक्ष्मी भाबोर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश मेरावत ने विधालय को दो कम्प्यूटर भेंट किए, ओर भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।

मेघनगर सरस्वती शिशु मंदिर में पुरस्कार वितरण व सहभोज का किया गया आयोजन | New India Times

अतिथियों द्वारा भैया बहनों को पुरस्कार वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रानु भुरिया द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय विधालय के प्रधानाचार्य धनराज काग ने कराया, स्वागत रेखा दीदी शर्मा, प्रियंका दीदी, दिपिका दीदी, विभा दीदी, सोनल दीदी, वंशिका दीदी ने किया।

मेघनगर सरस्वती शिशु मंदिर में पुरस्कार वितरण व सहभोज का किया गया आयोजन | New India Times

आभार विधालय के आचार्य राकेश शर्मा ने माना। कार्यक्रम में विधालय के तीनों पाली प्रमुख श्रीमती उषा काग, रश्मि शर्मा, रिंकु दीदी व विधालय की दीदीया, कु शिवानी दीदी, रेखा दीदी, ज्योती दीदी, रीना दीदी, सीमा दीदी, निर्मला दीदी, सौनु दीदी, रीना दीदी, सोनम दीदी, हिना दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम में भैया बहनों द्वारा वंदना नृत्य की प्रस्तुति की गई। भैया बहनों का सहभोज भी हुआ।

By nit