मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:

धार्मिक नगरी पांढुरना के नाम से जाने जानी वाली नगर में किसी व्यक्ति द्वारा हिन्दू धर्म की आराध्य बेजुमान गौ-माता के पीठ पर छुरा मारने की घटना को लेकर धार्मिक संगठनों में आक्रोश है। जिसको लेकर राष्ट्रीय हिंदू सेना के तत्वाधान में गुरुवार को पैदल मार्च निकालकर एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक श्री सुंदर सिंह कनेश के नाम एडिशनल एसपी श्री नीरज सोनी को गौ-माता पर धारदार सत्तुर (छुरे) से हमला करने वाले व्यक्ति पर जल्द दंडात्मक कार्यवाही की मांग करते हुए, गौ-माता पर हुए हमले का विरोध दर्ज करते हुए पुलिस प्रशासन को सक्ति से कार्यवाही करने का निवेदन किया।
यह था मामला मंगलवार की दोपहर लगभग एक बजे किसी व्यक्ति ने बस स्टेंड के समीप एक बेजुमान गौ-माता पर किसी व्यक्ति ने नारियल छिलने वाले सत्तुर (छुरा) क्षसे पीठ पर जोरदार वार किया, जिसके चलते बेजुमान गौ-माता के पीठ पर छुरा इस प्रकार अंदर धस गया कि गौ-माता पीठ में छुरा लेकर लहूलुहान अवस्था में इधर -उधर भागने लगी, यह ह्रदय विदारक दृश्य देख कर हर कोई पसीज गया। जिसकी जानकारी गौ-भक्तों को दी गयी, जिससे लहूलुहान गौ-माता को ढूंढ कर बड़ी मुश्किल से कब्जे में लेकर गौ-माता के पीठ से छुरा निकालकर खुन से सने शरीर को स्वच्छ करने के बाद पशु चिकित्सकों द्वारा गौ-माता के घाव का इलाज किया गया था।
गौ-माता पर हुए हमले की खबर से धार्मिक संघटनों में आक्रोश:- पांढुरना में बेजुबान गौ-माता पर हुए हमले की खबर जैसे-जैसे वायरल हो रही उसी प्रकार हिन्दू धर्म प्रेमियों में आक्रोश निर्माण हो रहा है, गुरुवार को राष्ट्रीय हिन्दू सेना के तत्वाधान में हमलावर के विरोध के ज्ञापन रैली में नगर के विशाल जाम सांवली पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मनोज गुडधे,भारतीय मानवाअधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश (बापु) बालपांडे,शिवाजी राजे फाउंडेशन हरीश गायधने, नैमिषारण्य धाम समिति के विवेक मानकर, हिन्दू सेना निलेश साहू, के साथ, बड़ी संख्या में राट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जिला अध्यक्ष भूषण धूडे, जिला उपाध्यक्ष बारक्या रेवतकर, जिला संयोजक गौरव कौशिक, जिला गौ रक्षा प्रमुख अमित सांबरे, जिला मीडिया प्रमुख करण पोपली, जिला महामंत्री जीत रावल, जिला सचिव आशीष घाघरे, जिला संगठन प्रभारी राहुल तहकीत, जिला कोषाध्यक्ष अश्विन राऊत, जिला युवा प्रमुख कबीर मंडल, नगर अध्यक्ष बंटी मानेकर, नगर युवा प्रमुख सुमित सांबारे नगर संयोजक कुणाल रेवतरकर, नगर महामंत्री हेमंत पवार, नगर प्रचार प्रमुख हिमांशु बाबुलकर, नगर सह संयोजक सागर मानकर, सौसर ब्लॉक अध्यक्ष मयंक छगाणी, राज गांवनेकर, वाडेगांव ग्राम अध्यक्ष चंदू कुरवाड़े, उपाध्यक्ष अभिजित पबले, राजना ग्राम अध्यक्ष अरुण देशमुख श, हर्षद घाटोडे, अजय कोल्हे, हरीश गायधने,हेमंत सौदागर, रितेश कोरडे, राहुल जोगेकर, भूपेंद्र ठाकुर, नीलेश साहू, राहुल ढ़ोबारे,पवन पवार, विक्रम नागले, हितेश चापले, आदि राष्ट्रीय हिन्दू सेना के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.