संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

पन्ना पुलिस द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने बाले दो अपराधियो को 2 अवैद्य पिस्टल एवं 07 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा अमानगंज एवं सिमरिया थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने एवं विरोध करने पर की गई थी।फायरिंग दोनों आरोपी मैहर जिला में लूट एवं अपहरण करने के मामले में चल रहे थे फरार आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस लूटी गई मोटरसाइकिल सहित 1 लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात नगदी एवं चार मोबाइल बरामद-अमानगंज/ पुलिस महानिदेशक सागर जॉन श्री प्रमोद कुमार उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साइ कृष्णा थोटा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस से अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह का अनु विभागीय अधिकारी पुलिस पवई और गुनौर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अमानगंज महेंद्र सिंह भदोरिया पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट चोरी एवं ग्राम बम्होरी थाना सिमरिया में फायरिंग कर घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार करके घायल कर लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें फरियादी पवन पटेल पिता रूपलाल पटेल द्वारा चौकी हरदुआ थाना सिमरिया में रिपोर्ट की गई कि दिनांक 7 जनवरी की दरमियानी रात को खाना पीना करके सो रहे थे तभी रात में अचानक गोली की आवाज एवं पिता रूप लाल के चिल्लाने की आवाज सुनकर के देखा दो व्यक्ति चेहरे पर मास्क लगाए हाथ में कटा लिए खड़े थे पिताजी के हाथ में गोली लगने से खून निकल रहा था उसी समय उन दोनों ने मुझे कट्टा दिखा करके घर में रखे नगदी एवं सोने चांदी के आभूषणों के बारे में पूछ करके घर में रखे नगदी एवं कीमती जेवरात लूट कर ले गए फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिमरिया में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया जाकर विवेचना में लिया गया एवं अन्य मामले में दिनांक 26 12 24 को अमानगंज थाना क्षेत्र में फरियादी जितेंद्र कुशवाहा पिता बद्री कुशवाहा द्वारा रिपोर्ट की गई कि आज दोपहर के समय खेत की रखवाली करते समय दो व्यक्ति आय जो मुझे जबरदस्ती मोटरसाइकिल मांगने लगे तब मैंने उन्हें मोटरसाइकिल देने से मना किया उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की एवं कट्टा निकाल करके हवाई फायरिंग करने लगे जिसकी वजह से हमने डर कर भाग लिया। इसके बाद दोनों लोग मेरी मोटरसाइकिल लूट कर ले गए।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में आरोपियों के विरुद्ध एवं हवाई फायरिंग करने का अपराध कायम किया गया जाकर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त दोनों मामलों को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साइ कृष्णा एस थोटा द्वारा गंभीरता से लिया गया मामले में पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देश अनुसार थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया पुलिस टीमों की सहायता प्राप्त होने से साइबर सेल टीम पन्ना को कार्यवाही में शामिल किया गया मामले में द्वारा अज्ञात आरोपी यो की तलाश पता राशि एवं लूट गए माल मसरूका की पतारसी हेतु लगातार प्रयास किए गए घटना स्थल के आसपास के आने-जाने वाले मार्गों में लगे सीसी टीवी कैमरा के फुटेज चेक किये गए आसपास रहने वाले लोगों से घटना दिनांक को आने जाने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली गई पुलिस टीम द्वारा मामले में अपने मुख्य तंत्र को सक्रिय किया जिस पर पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अमानगंज महेंद्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में तीन घटित गठित कर दिनांक 8/ 1/ 25 को तारा टेक के पास मैदान में खेराबंदी करके मामले में दो संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की गई जिसके द्वारा अपने-अपने नाम व पता बताएं पुलिस टीम द्वारा संधियों की तलाशी लिए जाने पर उनके कब्जे से दो देशी पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस पाए गए।
पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर आरोपियों द्वारा थाना अमानगंज में फरियादी के साथ की गई लूट सिमरिया क्षेत्र में ग्राम बम्होरी में हुई लूट व फायरिंग एवं थाना कोतवाली पन्ना की बराछ चौकी क्षेत्र अंतर्गत की गई चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टाल ओ 7 जिंदा कारतूस लूटी गई मोटरसाइकिल सोने चांदी के जेवरात नगदी रुपए कर मोबाइल जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मामले में आरोपियों से अन्य जिलों में मामलों के अपराध खुलना होने की प्रबल संभावना भी है मामले में विवेचना जारी है उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज महेंद्र सिंह भदोरिया प्रभारी साइबर सेल उनि अनिल सिंह राजपूत प्रधा आर मुकेश सोनी राजीव मिश्रा शिवम शर्मा राम भगत पांडे मेहरबान सिंह विश्वास शुक्ला सतीश तुलसी नीतू द्वारका एवं गिरधारी पुलिस साइबर सिक्योरिटीसेल पन्ना से प्रधान आर राहुल सिंह बघेल आशीष अवस्थी धर्मेंद्र सिंह राजावत और राहुल पांडे नितिन नवराज का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उपरोक्त पुलिस टीम को ₹30,000 के नगर पुरस्कार से पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.