रेलवे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार, सीसीटीवी केमरे में कैद हुए चोर, दो चोरी की वारदात ट्रेस | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

New India Times

जुन्नारदेव रेलवे आरपीएफ थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरदागढ़ और छिंदवाड़ा में जुन्नारदेव रेलवे आरपीएफ टीम गठित की गई जिनके द्वारा दो चोरी की वारदात को पकड़ा गया मामले पर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को चोरियों में गिरफ्तार कर लिया गया है और माल मसरूका बरामद किया गया है।

जिसमें छिंदवाड़ा में सिंगल पोस्ट होता है कि टी आर डी डिपार्टमेंट का रेलवे लाइन के किनारे स्थित रहते हैं जो पावर को कंट्रोल करने के लिए लगाया जाता है उसमें ताला लगा हुआ था ताले तोड़कर उसके अंदर कुछ फ्रेंस कवर रखे हुए थे जिसमें कॉपर रहते हैं पता चला सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पताशाजी कर विश्वसनीय सूत्रों से पकड़ा गया माल बरामद हो गया है कई हजार की रेलवे की संपत्ति बरामद की गई है। इसी कड़ी में हिरदागढ़ में भी चोरी की गई उसमें भी दातला के लड़के हैं उनके विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। आरपीएफ थाना में पोस्ट पर तुलसी वर्मा के अथकसे प्रयास से एवं छिंदवाड़ा के तकनीक प्रयासों से पकड़ा गया।

By nit