रसूल ए खुदा हजरत मुहम्मद (सल.) की बेटी फातिमा जोहरा (रजि.) की शान में गुस्ताख़ी को लेकर आजतक के एंकर रोहित सरदाना के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त गम व गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन | New India Times

अरशद आब्दी/ शीराज हुसैन रिज़वी,बदायूं (यूपी), NIT; ​

आज तक टीवी चैंनल के एंकर रोहित सरदाना द्वारा एक निजी इंटरव्यू के दौरान इस्लाम धर्म के प्रवर्तक व आख़िरी पैगम्बर मुहम्मद (सल.) की छोटी बेटी फातिमा ज़हरा अ.स. की शान में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने से मुस्लिम समाज में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला में शिया समुदाय के लोगों ने रोहित सरदाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।​रसूल ए खुदा हजरत मुहम्मद (सल.) की बेटी फातिमा जोहरा (रजि.) की शान में गुस्ताख़ी को लेकर आजतक के एंकर रोहित सरदाना के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त गम व गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन | New India Timesएंकर रोहित सरदाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लोगों ने NIT संवाददाता को बताया कि मलऊन रोहित सरदाना की हरकत से करोड़ो मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचा है, ख़ास कर इस बात से शिया समुदाय काफी आहत हुआ है। जिसके परिणाम स्वरुप देश के तमाम शिया हज़रात इसका ज़बरदस्त विरोध कर रहे हैं और इसी के मद्देनज़र आज बदायूं शहर के तमाम शिया हज़रात बदायूं ज़िला अधिकारी दफ्तर गये और एक विशेष शिकायत पत्र सीनियर तायड़े को दे कर रोहित सरदाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।​रसूल ए खुदा हजरत मुहम्मद (सल.) की बेटी फातिमा जोहरा (रजि.) की शान में गुस्ताख़ी को लेकर आजतक के एंकर रोहित सरदाना के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में जबरदस्त गम व गुस्सा, विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को दिया गया ज्ञापन | New India Timesइस मौके पर बदायूं के इमामे जुमा मौलाना नुसरत ज़ैदी भी मौजूद थे। उन्होंने अपना समर्थन दिया और रोहित सरदाना की कड़े शब्दों में निंदा की। इस अवसर पर विशेष रूप से शामिल रहने वालों में शिया तंज़ीमुल मोमिनीन कमेटी बदायूं के सेक्रेटरी जनाब सैय्यद मोहम्मद जाबिर ज़ैदी, सदर जनाब अनवर आलम एडवोकेट, नायब सदर जनाब जावेद अब्बास, अन्जुमन ससज़ुल्फेकारे हैदरी बदायूं के सदर जनाब ग़ुलाम अब्बास नोहखवां, जनाब कैफ़ी ज़ैदी, इरफान अब्बास आब्दी बडी संख्या में शियाने हैदरे करार मौजूद रहे।प्रदर्शनकारियों ने रोहित सरदाना पर अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग की है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading