मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

पत्रकारों के हितों के लिए सदैव आवाज़ उठाने वाले एवं सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी, “सशक्त पत्रकार समिति” द्वारा बुरहानपुर जिले सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से पत्रकारों को संगठित करने के उद्देश्य से “पत्रकार जोड़ो यात्रा” का आज शनिवार 24/8/2024 से शुभारंभ होने जा रहा है। उक्त “पत्रकार जोड़ो यात्रा” के तहत प्रदेशभर के समस्त संभाग, जिलों, तहसील एवं विभिन्न ग्रामों से पत्रकारों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। खास बात यह रहेगी की संस्था से जुड़ने वाले पत्रकारों से किसी तरह का कोई वार्षिक सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाएगा। तेरा तुझको अर्पण के तहत पत्रकारों को केवल रजिस्ट्रेशन का चार्ज मात्र 100 रूपये जमा कराना अनिवार्य रहेगा। जिसके एवज में नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड दिया जाएगा।
पद योग्यतानुसार
प्रदेश स्तरीय, संरक्षण, उपाध्यक्ष व अन्य संभाग स्तरीय, संरक्षण, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य जिला स्तरीय, संरक्षण, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य तहसील स्तरीय, संरक्षण, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य जुड़ने के लिए आवश्यक है।
वर्ष 2023-24 का प्रेस कार्ड या जिस अखबार, चैनल में कार्यरत हो उसका नियुक्ति पत्र और साथ में आधार व एक पासपोर्ट फोटो जमा कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी हेतु सशक्त पत्रकार समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9993789993 पर पर्सनल में ही संपर्क करें। ग्रुप में किसी तरह की वार्तालाप नहीं करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.