साबिर खान, मुंबई/नई दिल्ली, NIT:

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ भीम सेना द्वारा बुलाए गए भारत बंद में भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने फिर से एक सनसनीखेज बयान दिया है। तंवर का दावा है कि 21 अगस्त भारत बंद को हाईजैक करने के लिए आरएसएस और बीजेपी ने पहले से भी अधिक पुख्ता षड्यंत्र रच लिया है। तंवर ने मीडिया को दिए गए बयान में दावा किया कि यह आंदोलन पूरे समाज का आंदोलन है लेकिन कुछ दलित पार्टी विशेष के लोग इस आंदोलन में अपने झंडे दिखाने के मकसद से जबरन घुस गए हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग पहले भारत बंद का विरोध कर रहे थे और बीजेपी से करोड़ों रुपया लेकर भारत बंद को बांटने में दिन-रात एक कर रहे थे और अब ये लोग अपना डंडा और झंडा दिखाने के मकसद से आंदोलन को हाईजैक करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस के षड्यंत्र का तीसरा भाग है। उनके दो भाग विफल हो जाने के बाद उन्होंने अब यह तीसरा बड़ा षड्यंत्र रचा है।
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सबसे पहले भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर ने आवाज़ बुलंद करते हुए 21 अगस्त को भारत बंद की घोषणा दी थी जिसे भीम सेना के 28 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता भीम सैनिकों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और ट्रेंडिंग में ला दिया। देखते ही देखते भीम सेना के इस आंदोलन को हंसराज मीणा नामक मशहूर कार्यकर्ता और ट्राइबल आर्मी ने सहयोग कर दिया। बताया गया है कि सतपाल तंवर को जाट महासभा और ब्राह्मण महासभा ने भी समर्थन कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ एक पार्टी विशेष के लोगों और उनके एक दलित आरक्षित सांसद ने सतपाल तंवर द्वारा बुलाए गए इस भारत बंद का विरोध किया। मिली जानकारी के मुताबिक उनके समर्थक कुछ युट्यूबर और फेसबुकिए लोगों ने सतपाल तंवर का जमकर विरोध किया। तंवर ने प्रेस बयान जारी करके बताया कि बीजेपी के प्रत्येक दलित आरक्षित सांसदों ने समाज को और भारत बंद आंदोलन को कमजोर करने के लिए बीजेपी से 1.5 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम ली है।
इतना ही नहीं सतपाल तंवर ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि उन बीजेपी के दलित आरक्षित सांसदों के ऊपर एक दलित आरक्षित सांसद को 11 करोड़ रुपए में खरीदकर इन सभी के ऊपर ठेकेदार नियुक्त किया है। बताया जाता है कि तंवर के इस दावे से हड़कंप मच गया है। इस पर उक्त दलित आरक्षित सांसद में यह दावा किया कि वे लोग 11 सितंबर के दिन अलग से आंदोलन करेंगे। इस पर बीजेपी समर्थित उक्त दलित आरक्षित सांसद का जमकर विरोध हुआ। इतना ही नहीं भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने पूर्ण रूप से ऐसे लोगों का बहिष्कार कर दिया गया और नारा दिया कि जो भारत बंद की बात करेगा वही बहुजन पर राज करेगा। इतने में उक्त दलित आरक्षित सांसद ने पलटी मारकर थूक कर चाटने में देर नहीं लगाई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.