रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर में श्रीरामचरितमानस युवा मंडल द्वारा श्रावण मास पर 40 वर्षों से नगर में प्रतिदिन घर-घर मास पारायण पाठ किया जा रहा है संस्था के संस्थापक संजय श्रीवास ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन से मास पारायण पाठ प्रारम्भ किया गया था जिसका समापन पूर्णाहुति श्री विश्वकर्मा मंदिर मेघनगर पर होनी है जिसके यजमान नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार रहेंगे।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के आयोजन को सफल बनाने की अपील सलाकार सदस्य हरीराम गिरधाणी, आनंदी लाल पड़ियार , दिलीप ठाकुर, गणेश प्रजापत जगदीश पंडित, सुजान हाड़ा, राकेश परिहार, मीत पाटीदार, राहुल मोदी, लखन देवाणा, तुलसी ब्रजवासी, अशोक बंधु, प्रियस पड़ियार, हार्दिक जैन, प्रांजल शर्मा, अमन प्रजापत , बंटी कहार, हर्षित हाड़ा, मिथलेस पवार, हार्दिक सोनी, प्रीतम सोनी, भावेश ठाकुर, कपिल व्यास, दिव्यांशु प्रजापत , शुभम राठौड़, तरुण मकवाना, गौरव प्रजापत , नयन सोलंकी, विनायक श्रीवास आदि ने नगरवासियों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.