रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

11 सितंबर 2024 से 19 सितंबर 2024 तक नव दिवसीय श्री नव नमस्कार महामंत्र आराधना का आज प्रातः सभी आराधकों के पारने के साथ पूर्णाहुति हुई। इस अवसर पर नव दिवस नव दिनों तक आराधकों की सेवा प्रदाताओं का लाभार्थी भंडारी परिवार के द्वारा स्वागत अभिनंदन कर नगद राशि भेंट कर बहुमान किया गया। जानकारी देते हुए रिंकू रुणवाल ने बताया कि झाबुआ नगर में चातुर्मास हेतु विराजित परम पूज्य गच्चाधिपती श्रीमद् जैन जयानंद सुरिश्वर जी महाराज साहब के शिष्य रत्न परम पूज्य आचार्य श्री दिव्यानंद सुरिश्वर जी महाराज साहबआदि मुनि एवं साध्वी मंडल की पवन मिश्रा में नव दिवसीय आराधना में करीब 90 से अधिक आराधकों द्वारा नव दिन में 20 लाख से अधिक नमस्कार महामंत्र का निरंतर जाप किया गया।
लाभार्थी एवं आराधक निखिल भंडारी ने बताया कि झाबुआ नगर में पिछले 46 वर्षों से पुण्य सम्राट श्री जयंत सेन सुरिश्वर जी महाराज साहब की प्रेरणा से इस आराधना का क्रम हमारे परिवार द्वारा निरंतर जारी है, जिसमें प्रत्येक आराधक को नव दिनों तक एकासने के तप के साथश्री नवकार मंत्र की 20 माला का जाप प्रतिदिन आराधना मंडप में ही बैठकर करना होता है, साथ ही अन्य धार्मिक क्रियाएं भी प्रतिदिन करना अनिवार्य होती है सेवा दाताओं एवं आराधकों का किया सम्मान।
नमस्कार महामंत्र की आराधना के समापन पर पूज्य आचार्य श्री की प्रेरणा से प्रातः 7:00 बजे राजेंद्र सूरी अष्ट प्र कारी पूजन विधि कारक ओ एल जैन, आराधक विजय कटारिया, निखिल भंडारी के द्वारा पढ़ायी गईं, पूजन के पश्चात देव वंदन की विधि पूज्य आचार्य श्री द्वारा सम्पन्न कराई गई। पूजन विधि संपन्न होने के बाद सभी आराधकों को लाभार्थी परिवार की ओर पारने से कराए गए।
इस अवसर पर लाभार्थी परिवार द्वारा पिछले 9 दिवस तक स्वादिष्ट भोजन बनाने एवं श्रेष्ठ सेवा देने वाले सभी सेवा दाताओं का भावपूर्वक बहुमन कर उन्हें नगद राशि यशवंत भंडारी, कमलेश भंडारी, प्रमोद भंडारी सुनील संघवी,राजेंद्र भंडारी, जीनाश भंडारी द्वारा भेंट की गई साथ ही सभी आराधको को श्रीमती भाग्यवती बेन डांगी डबल चौकी, श्री मती यशोदा बैंक जैन इंदौर, श्री वीतराग नाहर, प्रमोद भंडारी , श्रीमती बिंदु भंडारी श्वेता भंडारी हिया भंडारी के द्वारा प्रभावना वितरित कर , सभी आराधको को साता पूर्वक आराधना करने के लिए आभार व्यक्त किया।
वहीं आराधकों की ओर से आराधना की सुंदर व्यवस्था के लिए लाभार्थी परिवार की अनुमोदना की गईं। श्री संध चातुर्मास समिति की ओर से हुआ बहुमान एक़सना एवं प्रभावना वितरण के पश्चात आयोजित धर्म सभा में पूज्य आचार्य श्री सभी को आशीर्वचन देते हुए हमेशा धर्म कार्य में और अधिक प्रवत होने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर चतुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय मेहता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए लाभार्थी मेहता परिवार के द्वारा नमस्कार महामंत्र की आराधना के लाभार्थी परिवार के सदस्य श्री शार्दुल भंडारी का तिलक लगाकर, शाल श्री फल भेटकर तथा माला पहनाकर बहुमान किया गया। उत्थापन धर्म सभा के पश्चात आचार्य श्री द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ नमस्कार महामंत्र के चित्र, गुरुदेव की प्रतिमा, अखंड दीपक एवं कुंभ कलश का विधि पूर्वक उत्थापन किया गया।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
नव बिवसीय आराधना में श्री संघ सचिव अनिल रुणवाल, सह सचिव सुनील संघवी, सुरेश चंद्र सकलेचा, के साथ चातुर्मास समिति के रमेश छाजेड, उल्लास जैन, राजेश मेहता, धर्मेंद्र संघवी, रचित कटारिया के साथ आराधक धर्मचंद्र मेहता, वागमल कोठारी, अशोक संघवी, इंद्रसेन जैन,राजेंद्र कटारिया, मधुकर शाह, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.