मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुणिया द्वारा दशहरा मैदान पर किया गया ध्वाजारोहण | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुणिया द्वारा दशहरा मैदान पर किया गया ध्वाजारोहण | New India Times

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त स्‍थानीय दशहरा मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललीता मुकेश मुणीया ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार द्वारा की गई एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वचन कमलेश मचार ने किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल नगर के दशहरा मैदान पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर की तमाम विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं नन्हें मुन्ने बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम, जो हमसे टकराएगा मिट्टी में मिल जाएगा, हम सब एक हैं, इस तरह के नारे लगाते हुए प्रभात फैरी में शामिल हुए।

मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुणिया द्वारा दशहरा मैदान पर किया गया ध्वाजारोहण | New India Times

नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई प्रभात फेरी मुख्य कार्यक्रम स्थल दशहरा मैदान पहुंची यहां पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के एक से बढ़कर एक तरानों के साथ आकर्षक संस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। जब स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति के तरानों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया उपस्थित दर्शकों ने दातों तले उंगलियां दबाई। बच्चों की प्रतिभा एवं कला को देख कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए जनप्रतिनिधियों एवं पत्रकारों ने भी उपहार स्वरूप नगद इनाम राशि भेंट की।

मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुणिया द्वारा दशहरा मैदान पर किया गया ध्वाजारोहण | New India Times

ध्वजारोहण:- मेघनगर नगर परिषद पर नगर पालिका अधिकारी राहुल वर्मा, आजाद चौक नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार, बस स्टैंड गांधी प्रतिमा के पास नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा भूपेश भानपुरिया, जनपद पंचायत जनपद अध्यक्ष श्रीमती ललिता मुकेश मुणिया, सुराणा कंपाउंड अपने निजी कार्यालय पर समाजसेवी सुरेश चंद्र जैन पप्पू भैया, पडवाल हॉस्पिटल समाजसेवी नवल सिंह नायक, फिजियोथैरेपी संस्था रोटरी क्लब अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी, कमांडर चौक झाबुआ चौराहा किन्नर रेखा जान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर विनोद नायक, पुलिस थाना मेघनगर थाना प्रभारी के, एल, बरकडे, आदिम जाति सेवा संस्था अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,जामिया शहादत दारूउलूम मदरसा मौलवी रिजवान साहब, पशु चिकित्सालय डॉक्टर सुरेश गोड, राम रोटी अणु दरबार शंकर मंदिर प्रकाश भंडारी, तहसील कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी मुकेश सोनी, कौशल विकास केंद्र  शबनम कादरी, राम दल अखाडा, महिला बाल विकास, शेरानीपुर, आदि शासकीय अशासकीय संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया।

मेघनगर जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुणिया द्वारा दशहरा मैदान पर किया गया ध्वाजारोहण | New India Times

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि राजस्व मुकेश सोनी, तहसीलदार ममता मुमरोट, मृदुल्ला सचवानी, जनपद सीईओ अंतर सिंह डावर, खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप नायक, बि,आर, सी मंगल सिंह नायक, प्राचार्य जीएस देव हरे, थाना प्रभारी के,एल बरकड़े, भाजपा जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया, रोटरी क्लब संस्थापक भरत मिस्त्री, डॉक्टर किशोर नायक, जयंत सिंगल, गोविंद सिंह चौहान, कुसुम सोलंकी, माया शर्मा, कांतिलाल नीमा, महेंद्र सोलंकी, पत्रकार रहीम शेरानी, फारूक शेरानी, आनंदीलाल पडियार,मुकेश मुणीया, अरुण औहारी, रोशन बारीया, आदी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन फिरोज खान द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading