पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:
धार तिरला में आज विश्व आदिवासी दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान आज तिरला में महामानव भगवान टंट्या भील की मूर्ती की अनावरण एवम साप्ताहिक विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें आदिवासी समाज एवम् जयस कार्यक्रता एवम् समाज के वरिष्ठ जन शामिल हुए।
वहीं समाज के अनेकों वक्ताओं विजय चोपड़ा, महेंद्र कन्नौज,एवम् अनेकों द्वारा समाज की मूलभूत समस्याओं और महामानव टंट्या भील के इतिहास उनके संघर्ष, बलिदान और आदिवासी समाज को शिक्षा स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति बढ़ाने के साथ ही मिलकर समाज के लिए क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाना होगा। तभी आदिवासी समाज सक्षम होगा आदिवासी समाज की और से अनेकों समाज जन द्वारा महामानव टंट्या भील की प्रतिमा स्थापित कर मनाया गया।
इस मौके पर आदिवासी समाज के हजारों समाज जन उपस्थित हुए।
शैतान भाबर, जनपद अध्यक्ष सीताराम जी, अंतिम मुजाल्दा, भारत गामड़, राजेश चौहान, पप्पू भाबर, बापू सरपंच, भागीरथ सरपंच, राधेश्याम कटारे आदि समाज बंधु उपस्थित होकर भव्य रूप से जुलुस निकालकर आम सभा की एवम् मूर्ती का अनावरण किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.