अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप), NIT:

भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो ऐसे सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर सट्टा लगा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि म.न.बी-538 विवेकानंद कालोनी हाउसिंग बोर्ड करोंद निशातपुरा भोपाल के पास कुछ लोग आईपीएल पर हार जीत का दांव लगाकर आनलाइन क्रिकेट का सट्टा लिख रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच कर देखा कि मकान के अंदर कुछ लोग पैसों का दांव लगाकर क्रिकेट का आइपीएल सट्टा लिख रहे हैं जिन्हें घेराबंदी करके पकड़ कर जब उनसे सट्टा लिखने के संबध में लायसेंस एवं वैध कागजात मांगे तो उनके पास नहीं था। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 06 मोबाईल फोन, एक एलईडी टीवी, एक लैपटाप, एक सेटअप बाक्स एवं चार्जर जिसकी कुल किमत 3 लाख बरामद हुआ।

पकड़े गए आरोपयों ने पूछ ताछ के दौरान अपना नाम व निवासी:- प्रवेश असाटी पिता विजय कुमार उम्र-31 साल नि. मकान न. बी/538 विवेकानंद कालोनी हॉउसिंग बोर्ड करौंद निशातपुरा, भोपाल।
नीलेश नाथ पिता राम सहाय उम्र-29 साल नि. ग्राम काकन खेडी थाना धूमा जिला सिवनी हाल चौहान का मकान नीलबड चौराहा रातीबड भोपाल बताया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अनूप उईके, उनि प्रमोद शर्मा, सउऩि साबिर खान, सउऩि गजेद्र सिंह, प्र.आर.धीरज पांडे आर.शादाब , आर. लक्ष्मण सिंह, आर. मो.जावेद, म.आर. मनीषा राठौर म.आर. पूजा अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.