अबरार अहमद खान/ मो. मुजम्मिल, भोपाल/दुबई, NIT:

ग्रैंड फिनाले दुबई मिस एंड मिस्टर इंटरनेशनल वूमेन ऑफ 2023 के कार्यक्रम में बोल इंडिया न्यूज़ के संपादक सलीम रहमान को यू ए ई के बड़े बिजनेसमैन अली अभीर्हम एवं फिल्म अभिनेत्री डॉक्टर आदिती गोवित्रीकर द्वारा सम्मानित किया गया है। आप को बात दें कि सलीम रहमान
सिवनी जिले के एक छोटे से गांव गोपालगंज से अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की। उसके बाद उन्होंने नागपुर में अपना कदम रखा और फ़िर यहीं से मुम्बई चले गए। अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग के दम पर सलीम रहमान क़ामयाबी की सीढ़ियां चढ़े और फिर चढ़ते ही चले गए। इस दौरान उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है। आज दुबई में बोल इंडिया न्यूज़ को अपना झंडा गाड़ने में सफलता दिला कर सलीम ने सिवनी जिले का एक बार फिर नाम रौशन कर दिया है।
सिवनी के छोटे से अखबार में कुछ लाइनें लिखते हुए संवाददाता की भूमिका निभाते हुए अपने अंदर के पत्रकार को निखारते हुए वह धीरे से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और अब डिजिटल मीडिया में कार्य करते हुए अपने पैर जमा चुके हैं।
सलीम का यह सफर संघर्ष से भरा रहा है।
सलीम कहते हैं कि कई बार ऐसा लगा कि शायद अब न हो पायेगा। संघर्ष के दौरान आने वाली परेशानियां किसी भी इंसान को डगमगा देती हैं लेकिन यही सोच कर हिम्मत नहीं हारा कि हर तूफान को लांघकर आगे बढ़ने वाले ही सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हैं। सलीम की यह क़ामयाबी युवाओं के लिए एक प्रेणना है। आज दुबई में जिस तरह से सलीम रहमान को अवार्ड से सम्मानित किया गया है निःसंदेह सराहनीय और प्रशंसनीय है।
सलीम ने ईवेंट व्यवस्थापक मधुर शर्मा एवं उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.