पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

धार जिले की तिरला ब्लॉक के ग्राम रायपुरिया बाल विकास विभाग के अंतर्गत में बालक. बालिका का स्वास्थ स्पर्धा कार्यक्रम किया गया जिसमें सबसे अधिक वजन वाले. सबसे अच्छी कविता बोलने वाले और प्रतिदिन आने वाले बालक-बालिकाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. इसी तरह वर्तिका विजय सिंह राठौर. तनिश प्रहलाद मकवाना. रोशन कालूराम. भव्यराज देवेंद्र सिंह राठौर. कायरा प्रकाश मकवाना, प्रिंस प्रदीप और बालक-बालिकाओं को खिलोने के साथ बिस्किट भी दिए गए. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद मकवाना पंच ने बताया कि ग्राम बोधवाड़ा में स्कूल के पास वाली गली में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ रही हैं, हेडपंप पर कचरा जमा पड़ा है, आने जाने वाले लोगों को गंदगी से परेशान हो कर मजबूर होकर गुजरना पड़ता है और ग्राम रायपुरिया में आंगनवाड़ी के यहां पानी की टंकी के सभी नल तोड़ दिए हैं, रात को लोग बैठ कर शराब पीते हैं, शौचालय का दरवाजा भी तोड़ दिया है, नुकसान हो रहा है जिससे पंचायतों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक आंगनवाड़ी के सामने गेट नहीं लगाया और अगर गेट लग जाता है तो बच्चे बाहर खेलने नहीं जायेंगे और रात को कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं जा पाएंगे.

आंगनवाड़ी भवन के पास बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है जिसके पास जाली लगाने के लिए भी कितनी बार कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई. आंगनवाड़ी के पास में बच्चे खेलते हैं कुछ अनहोनी ना हो इसलिए वहां पर जाली लगाने का कष्ट करें. आंगनवाड़ी और स्कूल के आने वाले बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है वहां पर सीसी रोड बनाने का कष्ट करें. प्रहलाद मकवाना ने इस तरह की अपनी मांगे रखी है, अब देखना यह है कि पंचायत यह कार्य कब तक करवाती है. ग्राम पंचायत बोधवाड़ा के सरपंच श्री कैलाश जी मकवाना, वार्ड नंबर 8 के पंच व सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद मकवाना, माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका अर्चना ठाकुर. प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका नेहा वर्मा. आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती दरियावकुवर, सहायिका संगीता सिंगार, रोहित सिंगार आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी प्रहलाद मकवाना ने दी है।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *