स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक न्याय एवं बंधुत्व, यह चार बातें समाज को उत्तम समाज बनाने के लिए पर्याप्त हैं, इसका अनुसरण सभी करें: कंसोटिया. ग्लोबल कॉन्क्लेव एव अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा भोपाल में हुआ आयोजित | New India Times

संदीप शुक्ला, ग्वालियर/भोपाल (मप्र), NIT:

स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक न्याय एवं बंधुत्व, यह चार बातें समाज को उत्तम समाज बनाने के लिए पर्याप्त हैं, इसका अनुसरण सभी करें: कंसोटिया. ग्लोबल कॉन्क्लेव एव अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा भोपाल में हुआ आयोजित | New India Times

बाबा साहब निर्मित संविधान को देखें तो उसकी चार बातें प्रस्तावना में कहे गए हैं जो सबसे महत्वपूर्ण हैं. स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक न्याय एवं बंधुत्व, यह चार बातें समाज को उत्तम समाज बनाने के लिए पर्याप्त हैं इसका अनुसरण सभी को करना चाहिए। यह उदगार श्री जे.एन. कांसोटिय, अपर मुख्य सचिव ने गोपल किरन सम्माजसेवी संस्था द्वारा हिंदी भवन पोलटेक्नीकल चौराहे भोपाल में मुख्य अतिथि की आसंदी से ग्लोबल कॉन्क्लेब व अचीवर्स अवार्ड में भाग लेने आये थे उनके बीच यह उदगार व्यक्त किये। गोपाल किरण समाज सेवी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था बहुत अच्छा कार्य कर रही है, सभी बुद्धिजीवी यहाँ मंथन के लिए एकत्र हुए हैं, मंथन के पश्चात धरातल पर भी कार्य होना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा. नत्था राम निदेशक, स्टीलमान्ट प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई थे। प्रमुख वक्ता के रुप में डॉ. श्री बी. पी. अशोक (IPS) लखनऊ थे. आपने इस अवसर पर अपने उद्बबोधन में कहा कि समाज में जो लोग प्रगति पथ पर अग्रसर हो जाते हैं उन्हें चाहिए कि वह समाज को भी जागृत करें एवं समाज में अपना योगदान दें।

स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक न्याय एवं बंधुत्व, यह चार बातें समाज को उत्तम समाज बनाने के लिए पर्याप्त हैं, इसका अनुसरण सभी करें: कंसोटिया. ग्लोबल कॉन्क्लेव एव अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा भोपाल में हुआ आयोजित | New India Times

श्री सभाजीत यादव (से.नि.आई. ए.एस.), आर. एस.वर्मा (IES) पुणे, आर. के. मेहरा सचिव (PWD) भोपाल, डॉ. आयशा अली, रजिस्टार, म.प्र. स्टेट कौंसिल ऑफ होम्योपैथिक भोपाल, शशि आर. सी. कुरील जबलपुर, दिलीप सिंह, नार्थ ईस्ट रूरल डपलमेंट विभाग, शिलांग, डॉ. एच, एल. चोधरी, अपर संचालक जन सम्पर्क विभाग आदि अति विशिष्ट लोग अतिथि के रूप उपस्थित थे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत व संस्था परिचय व उद्देश्यों पर प्रकाश श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, गोपाल किरण समाज सेवी संस्था ने कहा हमारी संस्था का उद्देश्य सामाजिक चेतना को जागृत करते हुए समाज के हर बच्चे को शिक्षित बनाना है. शिक्षा एक वह सफलता की कुंजी है जो व्यक्ति को तर्कपूर्ण आदर्शवादी जीवन जीने के लिए अग्रसर करती है। स्वागत अनीता सिंह, एच.निशा खान ने किया। तकनीकी सत्र मे कास्टिंग डायरेक्टर एवं थिएटर एक्टिविस्ट प्रवीन चंद्रा ने कहा ज़ी सिनेमा के माध्यम से सामाजिक चेतना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है इस विषय में शिक्षा के अधिकार को व्यक्त करती हुई यू वी फिल्म के निर्माता प्रदीप रंगवानी एवं निर्देशक ईशरत आर खान का एक सार्थक प्रयास आपको आगामी समय में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा इस फिल्म में बुंदेली भाषा और बुंदेली संस्कृति को प्राथमिकता से प्रदर्शित किया गया है, मैं निरंतर प्रयास कर रहा हूं एक अच्छा सिनेमा समाज में जागृति लाता है। समाज को सही रास्ता दिखाता हूं उसे निर्मित किया जाए। आरिफ शहड़ोली एक्टिंग, आयशा अली, (होम्योपेथीक) रामभरोसे मीना, (पर्यावरण) उर्मिला पोरवाल, (कर्नाटक)डॉ. कमलेश अहिरवाल,(चिकित्सा) नसीम बानो, (गुजरात) श्री श्याम श्रीवास्तव (संपादक) सत्ता सुधार, मधुबेन राठौर, विनोद कुमार, प्रसाद राव, ज्योति मेहरा, शेख आसिफ, बाबूलाल जोया, शैलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, गुलफाम खान, अमित कुमार,निर्मल दास मानकर, श्रीमती कमलेश पटेल, अनिल भाई, नसीम बानो गुजरात, पुष्पा अनिल, बी० पी० अशोक आई० पी० एस० लखनऊ, अजीत दाश, उड़ीसा , आदि ने विचार व्यक्त किये।

स्वतंत्रता, समानता, सामाजिक न्याय एवं बंधुत्व, यह चार बातें समाज को उत्तम समाज बनाने के लिए पर्याप्त हैं, इसका अनुसरण सभी करें: कंसोटिया. ग्लोबल कॉन्क्लेव एव अचीवर्स अवार्ड कार्यक्रम गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा भोपाल में हुआ आयोजित | New India Times

कार्यक्रम का संचालन ज्योति दोहरे जी ने किया । इस अवसर पर चिकित्सकों, शिक्षा विदों, साहित्यकारों,समाज सेवियो , एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को व अतिथियों ने संस्था की को सम्मानित किया गया। इस अवसर ओर बुद्ध वंदना, सावित्रीबाई पर सिंधु धौलपुरे के निर्देशन में नाटक ,की प्रस्तुति मंच पर दी गई। यह कार्यक्रम श्रीमती संगीता शाक्य, डिवीजनल कमांडेन्ड,होमगार्ड के संरक्षत्व मैं आर. एस. वर्मा के मार्गदर्शन में कैलाश चन्द्र मीणा, शशि आर. सी.कुरील के सरंक्षक मैं व श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। यह कार्यकम आर.सी. कुरील जी को समर्पित रहा। इस अवसर पर है उनकी पुत्री डॉ. मोहिता जी विशेष रूप से भाग लेने उपस्थित हई । उनकी स्मृति मैं उधमिता पुरस्कार रखा यह प्रशांत वर्मा, अजीत दाश (उड़ीसा ),सुमन्त निवारे) को दिया । उर्मिला पोरवाल, कर्नाटक, ब्राह्मण दीप, सिंधु धौलपुरे, श्रीमती ज्योति राजेन्द्र मेहरा, वरिष्ठ समाजसेवी,पूर्व महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, मेहरा समाज संघ,शारिक नूर,(असिस्टेंट निदेशक, आर. ओ. बी, भोपाल,),डॉ. कमलेश अहिरवाल, (स्वास्थ्य), सुशीला देवी, (हरियाणा) प्रवीन चन्दा,( मुबई )थियेटर एक्टविस्ट एवं कास्टिंग निदेशक, आरिफ शहड़ोली फिल्म एक्टर व लेखक, रामप्रसाद बसेडिया (ग्वालियर),डॉ. अमीता सेठी,
भावना दुबे, अशोक नगर,ब्रीजी त्रिपाठी,(भोपाल) कामिनी सेन, (रायसेन)सलोनी शर्मा, गुलफान खान, कॉस्टिंग निदेशक, व एक्टर,जयश्री तिवारी, डॉ.संघमित्रा सिंह, (भोपाल) अर्चना नामदेव, (अशोकनगर नगर) आशीष भारती, डॉ.मोहिता जी, मोहन सिंह(निरीक्षक), नरेंद्र कुमार शाक्य(एस. पी. रेडियो), रश्मि अग्रवाल,(समाजसेवा),गुलफान,संगीता सिंह,(शिक्षक) आर्य नंद कुमार, निकिता नागौरी, ज्योति दोहरे, कोमल सिंह, कल्पना शाह, एच.निशा खान(छत्तसीगढ़),सतीश भाई, गायत्री सोनकर, प्रशांत वर्मा, शफीक आलम, शशि कुरील, अनीता आर्य, इशरत खान, पुष्पा अनिल,(लखनऊ) एडवोकेट अनीता सिंह ,(भोपाल)अलका शर्मा(अमेरिका), बीएल भास्कर (झांसी), जयजीत, श्याम श्रीवास्तव (मीडिया) जी को दिया गया। मंच संचालन ज्योति दोहरे किया, आऐ हुए सभी अतिथि सहभागी व प्रतिभावान युवाओं का आभार  एडवोकेट अनिता सिंह ने व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading