बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अन्नदान कर लाॅक डउन से प्रभावित लोगों के जीवन में खुशीयां लाएं और अपने घरों पर दीप जलायें: श्रीप्रकाश सिंह निमराजे | New India Times

संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अन्नदान कर लाॅक डउन से प्रभावित लोगों के जीवन में खुशीयां लाएं और अपने घरों पर दीप जलायें: श्रीप्रकाश सिंह निमराजे | New India Times

26 मई 2021 को बुद्ध पूर्णिमा का महा पवित्र दिन है,
दुनिया में भारत वर्ष की गरिमा या भारत का नाम तथागत गौतम बुद्ध के कारण ही है। बुद्ध का मतलब ही समता, स्वतंत्रता, बन्धुता एवं न्याय को इंगित करता है।
15 अप्रैल 2021 से लगातार लाॅक डाउन के कारण बहुत अति गरीब लोग भूखों मरने की स्थिति में आ गये हैं। उन जरूरतमंद लोगों को जरूरी किचिन राशन सामग्री वितरण हेतु ये संस्था एक प्रयास कर रही है, लोगों को तथा उनके परिवार को कोई काम या मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है। विषम परिस्थितियों के चलते बुद्ध पूर्णिमा पर सार्वजनिक कार्यक्रम पर सरकार की बंदिश है। अतः इंजीनियर श्री आर.एस. वर्मा, पुणे, श्रीमती संगीता शाक्य, डॉ. प्रवीण गौतम, श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जहाँआरा आदि के सहयोग से गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ने अन्नदान करने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया है।
इस अवसर पर संस्था ने निवेदन किया है कि अपने घरों पर दीप प्रज्वलन करें। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था कोरोना के दिवतीय चरण में भी समुदाय के सहयोग से लोगों की मदद कर रही है।
गरीब व जरूरतमंदों के हित में समाज सेवा के इस नेक व पुण्य कार्य में अपने सहयोग/ दान की आहूति देकर लोगों की मदद में भागीदार सहभागी बनकर अनुग्रहित करें.

ACCOUNT DETAIL
A/C Name : Gopal Kiran Shiksha Evam Sanskratik Samiti
Bank Name: State Bank of India
A/c No : 10289898431
IFSC : SBIN0007933
SBI ब्रांच, मयूर मार्केट थाटीपुर, ग्वालियर ,Pin-474011
Paytem-9425118370


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading