रीडिफाइनिंग इंडियास इंडीजीनस नॉलेज पुस्तक का हुआ विमोचन | New India Times

Edited by Sandeep Shukla, भोपाल/नई दिल्ली, NIT:

रीडिफाइनिंग इंडियास इंडीजीनस नॉलेज पुस्तक का हुआ विमोचन | New India Times

रीडिफाइनिंग इंडियास इंडीजीनस नॉलेज पुस्तक का विमोचन टुवर्ड्स बेटर इंडिया के कार्यकर्ता एवं पद्मश्री डॉ विकास महातमे, राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव राज्यसभा सांसद सुनीता दुग्गल, एम पी, भारती घोष उपाध्यक्ष बीजेपी वेस्ट बंगाल एवं डॉ. नंदिता पाठक ब्रैंड अंबासडर स्वच्छ भारत अभियान की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉक्टर बी एल संतोष जी के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया।

रीडिफाइनिंग इंडियास इंडीजीनस नॉलेज पुस्तक का हुआ विमोचन | New India Times

टुवर्ड्स बेटर इंडिया ने वैश्विक महामारी कोरोना के समय युवाओं को मार्गदर्शन करने के लिए समय-समय पर समाज हित में देश हित में विकास से जुड़े विषयों पर ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया जिसमें उन्हें कोरोना महामारी से बचने के उपाय, वैकल्पिक शिक्षा की व्यवस्था, स्वावलंबन हेतु छोटे-छोटे रोजगार, उनकी स्थापना, गरीब एवं असहाय लोगों को सहयोग करने के लिए प्रेरित करना ऐसे अनेक विषयों पर संवाद स्थापित किया। कोरोना के समय उच्च शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों, प्राध्यापक एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े हुए लोगों को भी समय-समय पर व्याख्यान के माध्यम से प्रोत्साहित किया, उनमें किसी भी प्रकार का निराशा ना हो सकारात्मक सोच के साथ घर परिवार में रहते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखें साथ ही जो घर पर बैठकर के ऑनलाइन काम कर रहे हैं वह भी नित नई ऊर्जा के साथ काम करते रहें इसके लिए समय-समय पर विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के उपस्थिति में व्याख्यान, चर्चा परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी आयोजित किया गया। माननीय प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत का संदेश देशवासियों के लिए दिया। टी बी यै के संस्थापक वेंकट कृष्णा राव ने देश के बुद्धिजीवियों को एक मंच पर लाकर आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया, इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी सह सरकार्यवाह माननीय भागैया जी ,सुरेश प्रभु जी, डॉक्टर बी एल संतोष जी ,मुरलीधर राव जी, मुकुल कानिटकर, विद्या भारती के डी रामकृष्ण जी ,इंद्रेश जी , किशन रेड्डी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, भारतीय मजदूर संघ के सुरेंद्रन जी ,बॉलीवुड गायक कैलाश खेर जी ,गुंटा लक्ष्मण जी, जीवीएल नरसिम्हा राव जी, नलिन कोहली जी, संजय पासवान जी ,अन्य लोगों के विचारों का संकलन कर देश के युवाओं तक पहुंचाने के लिए एक पुस्तक का प्रकाशन किया गया रीडिफाइनिंग इंडियास इंडीजीनस नॉलेज ।पुस्तक का विमोचन टुवर्ड्स बेटर इंडिया के कार्यकर्ता एवं पद्मश्री डॉ विकास महातमे जी राज्य सभा सांसद, अश्विनी वैष्णव राज्य सभा सांसद सुनीता दुग्गल एम पी, भारती घोष उपाध्यक्ष बी जे पी वेस्ट बंगाल एवं डॉ. नंदिता पाठक ब्रैंड अंबासडर स्वच्छ भारत अभियान उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन डॉक्टर बी एल संतोष जी के कर कमलों द्वारा विमोचन किया गया है उन्होंने विमोचन के दौरान टुवार्ड्स बेटर इंडिया के द्वारा किए जा रहे कार्यों का सराहना की साथ ही उन्होंने कहा टी वी आई ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से देश के युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया उन्होंने कहा इस तरह के प्रयास अनवरत चलते ही रहना चाहिए कोई भी काम छोटा नहीं होता हर काम का कुछ न कुछ परिणाम निकलते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading