स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता में ग्राम अजबापुर रहा पहले स्थान पर, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट अजबापुर के यूनिट हेड पंकज सिंह ने विजेताओं को किया सम्मानित | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता में ग्राम अजबापुर रहा पहले स्थान पर, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट अजबापुर के यूनिट हेड पंकज सिंह ने विजेताओं को किया सम्मानित | New India Times

स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता में ग्राम अजबापुर पहले स्थान पर रहा। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट अजबापुर के यूनिट हेड पंकज सिंह ने विजेताओं को सम्मानित किया।

स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता में ग्राम अजबापुर रहा पहले स्थान पर, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट अजबापुर के यूनिट हेड पंकज सिंह ने विजेताओं को किया सम्मानित | New India Times

अजबापुर चीनी मिल द्वारा सीएसआर कार्यक्रम के तहत बीते एक दशक से मिल के आसपास के दस गांवों के मध्य स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस बार स्वच्छ ग्राम सर्वेक्षण प्रतियोगिता 15 सितंबर से 25 सितंबर तक चली। मिल के कर्मचारियों तथा सहयोगी संस्था विनोबा सेवा आश्रम की टीम द्वारा गांव में साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया। घरों में शौचालय की स्थिति व उनके प्रयोग, घरों के आसपास कूड़ा करकट एवं जलभराव के साथ-साथ गांव के सार्वजनिक स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। सभी गांव का मूल्यांकन मिल के कर्मचारियों तथा एनजीओ टीम द्वारा गांव में भ्रमण करके किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता में कोविड संबंधी जानकारीयों की तैयारी का भी आकलन किया गया।

स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता में ग्राम अजबापुर रहा पहले स्थान पर, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एंड डिस्टलरी यूनिट अजबापुर के यूनिट हेड पंकज सिंह ने विजेताओं को किया सम्मानित | New India Times

मूल्यांकन के आधार पर अजबापुर को प्रथम, गोविंदापुर को द्वितीय, लोदियापुर को तृतीय तथा महमदपुर भगत को कोरोना में सर्वश्रेष्ठ जागरूक ग्राम का खिताब मिला। सम्बंधित ग्राम प्रधानों को यूनिट हेड पंकज सिंह ने सम्मान पत्र, ट्राफी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गाया। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर कोऑर्डिनेटर हिमांशु कुलश्रेष्ठ ने किया। एचआर हेड केएन राय ने बताया के चीनी मिल सदैव ग्राम वासियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। आने वाले समय में भी हमारे क्षेत्र के गांव में स्वच्छता की ज्योति जलाता रहेगा। इकाई प्रमुख पंकज सिंह ने बताया कि कोई भी कार्य उसकी नींव पर आधारित होता है। यह जो स्वच्छता की इस नींव पर हम सब मिलकर अमल करें तथा इसे आगे बढ़ाएं। आने वाले समय में हम अपने गांव को और स्वच्छ बना सकेंगे। कार्यक्रम में ललित गौतम, रमेश चौधरी व चंद्रवीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading