चट मंगनी पट ब्याह: करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को दो मिनटों में मिली मान्यता, आधा घंटे बाद हुआ भूमिपूजन | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:चट मंगनी पट ब्याह: करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को दो मिनटों में मिली मान्यता, आधा घंटे बाद हुआ भूमिपूजन | New India Times

नगर निगम की स्थाई समिति में दो मिनटों में प्रस्तावित विकास कार्यों को मान्यता प्रदान कर साढे दस बजे विकास कार्यों का उद्घाटन नगर निगम के सत्ताधारियों ने विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लागू होने के डर से कर दिया ह

चट मंगनी पट ब्याह का उदाहरण नागरोत्थंन योजना का भूमि पूजन तथा महाराणा प्रताप प्रतिमा का सुंदरीकरण कार्य और दो स्थानों पर फुट स्ट्रीट का उद्घाटन सांसद डॉ सुभाष भामरे, महापौर चंद्रकांत सोनार, भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में पेश किया किया गया।

करोड़ों के चार विकास कार्यों को दो मिनटों में दी गई मान्यता

चट मंगनी पट ब्याह: करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को दो मिनटों में मिली मान्यता, आधा घंटे बाद हुआ भूमिपूजन | New India Times

शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे नगर निगम की स्थाई समिति के बैठक का आयोजन किया गया था जहां 2 मिनट के अंदर 4 विषयों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई जिसमें यशोदा अस्पताल की सड़क का डामरीकरण, महाराणा प्रताप स्मारक चौराहे का सुंदरीकरण, जीटीपी कॉलोनी स्थिति खाऊ गली तथा चालीस गाव रोड स्थित विट्ठल नगर गार्डन को विकसित करने के करोड़ों रुपए के कार्यों को मात्र दो मिनटों में समिति सदस्य ने मंजूरी दी।

इन कामों का हुआ भूमिपूजन

चट मंगनी पट ब्याह: करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को दो मिनटों में मिली मान्यता, आधा घंटे बाद हुआ भूमिपूजन | New India Times

70 लाख रुपए खर्च कर महाराणा प्रताप स्मारक चौराहे परिसर का सुंदरीकरण करने के लिए मान्यता देकर शुक्रवार की सुबह 11 बजे उद्घाटन का मुहूर्त निकाला गया जिसका पोस्टर बैनर स्थाई समिति से पहले बना लिया गया था जो कि एक तरह से पूर्वनिर्धारित था यह सिद्ध हो गया है इस मौके पर सांसद डॉ सुभाष भामरे उद्योगपति सरकार साहब रावल महापौर चंद्रकांत सोनार मनपा आयुक्त अजीत शेख बीजीपी अध्यक्ष अनुप अग्रवाल प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

49 लाख रुपये की व्यंजन गली का भूमि पूजन

पुरानी नगर निगम की बिल्डिंग समीप गली में व्यंजनों की गली निर्माण करने के लिए 49 लाख रुपये खर्च कर विभिन्न दुकानदारों को होटल रेस्टोरेंट के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा इससे पूर्व पांझरा नदी किनारे स्थित की अवैध गैर कानून चौपाटी को मनपा ने तोड़ दिया था । शुक्रवार को डॉक्टर सुभाष भामरे ने व्यंजनो की गली का पूजन किया।

जीटीपी कॉलोनी में भी बनेगी फ़ूड स्ट्रीट

देवपुर परिसर के नागरिकों ने जीटीपीकॉलोनी इलाके में फ़ूड स्ट्रीट निर्माण किया जाने की मांग की थी जिसके चलते नगर निगम ने डॉक्टर सुभाष भामरे के हाथों
80 लाख रुपये खर्च कर भव्य फुट स्ट्रीट का भूमि पूजन किया।

By nit