मानसून की पहली बारिश होने पर किया गया पौधारोपण | New India Times

अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

मानसून की पहली बारिश होने पर किया गया पौधारोपण | New India Times

मौसम की पहली बारिश होने के बाद बिसहिजन खुर्द के प्रधान कमलेश्वर प्रताप सिंह (भाला) ने गांव में पौधारोपण किया और गाँव की सफाई कराया गया और लोगो को जल संचय करने के लिय जागरूक किया गया। मुख्यरूप से रमेश विन्द,अजीत विन्द(जनता कनेक्शन),कन्हीयालाल विन्द, आश्तोष पटेल,अदलतु,अजय सिंह,हरीओम शर्मा,विजय प्रताप सिंह(विपी), कार्तिकेय सिंह,हिमान्शु यादव राजेश अन्य लोग मवजूद रहे।

By nit