महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | New India Times

फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | New India Times

बहराइच जिला के थाना बौंडी क्षेत्र के ग्राम सभा ढखेरवा के मजरा नत्थूपुर में बीती रात दीपा पत्नी धर्मराज 30 वर्ष ने अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या | New India Times

मिली जानकारी के मुताबिक दीपा की शादी 4 वर्ष पूर्व धर्मराज पुत्र काली प्रसाद ग्राम सभा ढखेरवा के मजरा नत्थूपुर के साथ हुई थी।मृतका के कोई आल औलाद नहीं थी।परिवार के लोगों ने बताया कि औलाद न होने के कारण दीपा टेंशन में रहती थी।जिसके कारण बीती रात उसने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।मृतका के पिता ने थाने पर तहरीर दी है। मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश को सील कर के पोस्टमार्टम के भेज दिया।थाना प्रभारी ने बताया कि जाँच कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

By nit