बोलेरो के चपेट मे आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत | New India Times

हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:बोलेरो के चपेट मे आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत | New India Times

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामजियावन पूत्र ललई निवासी भरूहा अपने घर से रोड पार कर के उस तरफ जा रहे थे कि तेज रफ्तार बुलेरो के चपेट में आ गये। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी। मौके पर उपस्थित लोग आनन फानन में जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची डायल 100 नम्बर और करमा पुलिस नेबुलेरो को थाने ले आयी। वही घटना के बाद चालक सहित दो बुलेरो सवार फरार हो गये। वही मौके पर उपस्थित करमा एसएचओ सन्तोष कुमार सिंह ने परिवार को ढाड़स बधाया और ऐसे अवसर पर हिम्मत जुटाने की बात कही।

By nit