ग़ुलाबी नगरी में 4 मई को होगा यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड समारोह 2019 | New India Times

बी एस राजपुरोहित, जयपुर (राजस्थान), NIT:ग़ुलाबी नगरी में 4 मई को होगा यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड समारोह 2019 | New India Timesयूथ वर्ल्ड सोशल फॉउंडेशन के बैनर तले प्रदेश की राजधानी ग़ुलाबी नगरी जयपुर के चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स सभागार में 4 मई 2019 को यूथ वर्ल्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन 2019 और यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवॉर्ड 2019 का भव्य आयोजन होने जा रहा है ।यूथ वर्ल्ड सोशल समूह के बैनर तले होने वाले इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन की सरंक्षक श्रीमती राज कंवर राठौड़ “राज बाईसा” ने बताया की यूथ वर्ल्ड सोशल समूह है और इस समूह के माध्यम से अब तक कई सफ़ल सकारात्मक आयोजन किये का चुके हैं जिसमें देश प्रदेश की प्रतिभाओं को उनके उपलब्धी प्ररख कार्यो के लिए सम्मानित भी किया जाता रहा है वही आज सोशल मीडिया की बढ़ती भूमिका को देखते आम जन में सोशल मीडिया की सकारात्मक भूमिका को समझाने और पहुचाने को संकल्पित इस समूह द्वारा ग़ुलाबी नगरी में होने वाले भव्य समारोह में भी देश प्रदेश से लोग भाग लेकर अपने विचार व्यक्त करेगे वही देश प्रदेश से 101 विशिष्ठ प्रतिभाओं का चयन समिति द्वारा किया जा चुका है उन्हें यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवॉर्ड 2019 से नवाजा जाएगा ।यूथ वर्ल्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन & यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवॉर्ड 2019 के इस भव्य समारोह की ब्रांड एंबेसडर मिसेज़ ब्यूटी क्वीन डॉ स्मृति तिवारी को बनाया गया है वही आयोजन की सरंक्षक श्रीमती राज कवर “राज बाईसा” रहेगी साथ ही समाज सेवी देव शर्मा स्वागत अध्यक्ष के रूप में समारोह में सहयोग देंगे वही कोर्डिनेटर दिल्ली से मधु माया सिंह, सह कोर्डिनेटर सुल्ताना प्रवीण को बनाया गया है।यूथ वर्ल्ड सोशल समूह के सरक्षक राष्ट्रपति अवार्डी राजेन्द्र कपुर दिल्ली, राज कंवर राठौड़ जयपुर, अनिता तंवर ऋषिकेश, कु गजेंद्र सिंह जोधपुर, एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल जयपुर, युवा समाज सेवी देव शर्मा जयपुर, फ़िल्म निर्देशक अशोक सिंह शक्तावत देवली, अमन लवली मोंगा सिरसा, समाज सेवी राज शर्मा जयपुर, एडवोकेट सुमन कंवर शेखावत, एन पी सिंह दिल्ली के सानिध्य में यूथ वर्ल्ड सोशल समूह के चेयरमैन भैरु सिंह राजपुरोहित पूरे आयोजन में आयोजक के रूप में समारोह का संचालन करेंगे।यूथ वर्ल्ड समूह के चेयरमैन भैरु सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस भव्य समारोह में कई प्रदेशों से प्रतिनिधि भाग लेंगे साथ वही अतिथि के रूप में भारत सरकार के बाल एवम श्रम बोर्ड के पूर्व चेयरमैन, बॉलीवड की शख्सियत शिशुपाल सिंह निम्बाडा, आईपीएस अभय कुमार मीणा, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मीनाक्षी “कहकशां” गाजियाबाद, समाज सेवी एवम फ़िल्म निर्माता अशोक सिंह शक्तावत, अविनाश गोयल दिल्ली, शिक्षाविद डॉ सुरेंद्र गोयल सिरसा, समाज सेवी निशांत गुप्ता गाजियाबाद, डॉ पूनम माटिया दिल्ली, उवर्शी शर्मा दिल्ली, चंदा कवर जयपुर, अनिता मनोज पुरवार दिल्ली, नीरज कवर सोढा, एन पी सिंह दिल्ली, पत्रकार रश्मि वर्मा दिल्ली, समाज सेवी निशा पारीक जयपुर सहित कई नामचीन हस्तियां अतिथि के रुप में शिरकत करेंगी।यूथ वर्ल्ड समूह का उद्देश्य प्रतिभाओं को मंच देना और सोशल मीडिया की सकारात्मक भूमिका को सब के सामने रखना औऱ युवाओं को सोशल मीडिया की सकारात्मक सोच से जोड़ना है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading