मदरसा फैजुल फूल मेंहदी बाग मोहम्मदी में जलसा दस्तारबंदी का हुआ आयोजन | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

मदरसा फैजुल फूल मेंहदी बाग मोहम्मदी में जलसा दस्तारबंदी का हुआ आयोजन | New India Times

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी के मेहंदी बाग में मदरसा फैजुल फूल के मोहतमिम जनाब रजीउल्लाह बरकाती के द्वारा बीती रात एक भव्य जलसा दस्तारबंदी का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दूर से आए हुए उलमाओं ने अपनी शोला बयान तकरीरों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जलसा में आले रसूल औलाद अली हजरत सैय्यद ओवैस मुस्तफा बिलग्रामी के हाथों से मदरसा फैजुल रसूल के फारिग होने वाले बच्चों की दस्तारबंदी की गई। इस प्रोग्राम में अल्लामा मौलाना इमरान हनफी मुरादाबादी, हजरत मौलाना जाकिर अली नैनीताल, मौलाना मुफ्ती समीउल्लाह, शायरे इस्लाम अरशद बनारसी, कारी अली अहमद, कारी जिया अंजुम सहित हजारों लोगों ने शिरकत की ।

जलसे में मदरसा फैजुल रसूल सदर इंतजार खान, इब्बन अली, मोहसिन, मलेटरी, हाफिज मुबारक अली, नूर हसन, शमी रजा, रईस, उमर सहित तमाम लोगों का काफी सहयोग रहा।

मदरसा फैजुल फूल मेंहदी बाग मोहम्मदी में जलसा दस्तारबंदी का हुआ आयोजन | New India Times

जलसा में समाजसेवी अरशद इलियास सिद्दीकी ने भी अपने साथियों के साथ शिरकत की।
मदरसा के सदर इंतजार खान ने बताया कि बड़े दुख की बात है कि जलसे की कामयाबी से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है और जलसे के खिलाफ झूठा प्रचार कर रहे हैं जबकि सभी को जलसे में बुलाया गया था तथा दावत दी गई थी उन्होंने सभी आने वाले मेहमानों का आभार व्यक्त किया है। जलसा के समापन पर मुल्क में अमनो अमान, मुल्क की तरक्की व खुशहाली की दुआएं मांगी गई।

By nit